Rajasthan Weather Alert: अचानक बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया Prediction, 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच मेघगर्जन के साथ होगी बारिश
Thunderstorm And Rain Alert: उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Rajasthan Weather Update: हाड़ौती अंचल में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। ठंडी हवा के कारण मौसम सुहावना रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। कोटा का अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
27 फरवरी से 1 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम
राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।