scriptReet exam:रीट परीक्षा में शामिल हुए 91.42 फीसदी अभ्यर्थी…. | Patrika News
कोटा

Reet exam:रीट परीक्षा में शामिल हुए 91.42 फीसदी अभ्यर्थी….

कोटा. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) शुक्रवार को दूसरे दिन कोटा के सभी 60 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। दूसरे दिन परीक्षा में 91.42 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 8.58 फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई थी। इस दौरान अभ्यर्थियों की गहनता से ख्जांच की गई। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिोनिक वस्तु या धातु को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर और मैनुअली दोनों तरह से चैकिंग की गई। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों की ज्वैलरी, चूड़ियां, बालों में लगे क्लिप यहां तक के हाथ में बंधे धागे भी खुलवाए गए।

कोटाMar 01, 2025 / 06:19 pm

नीरज गौतम

1/6
लगी कतारें
2/6
सूची में तलाशा अपना नम्बर 
3/6
छोटृ संभाल अपने छोटू को
4/6
उतारे आभूषण
5/6
उतारे आभूषण
6/6
एनवक्त पर पहुचे अभ्य​र्थियों ने लगाई दौड

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Reet exam:रीट परीक्षा में शामिल हुए 91.42 फीसदी अभ्यर्थी….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.