कोटा. सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा दु:ख निवारण साहब में गुरमत प्रचार सिंधी सेवा सोसायटी की ओर से रविवार को संत माता जै कौर राधा बाई की याद में महान गुरमत कीर्तन समागम श्रद्धापूर्वक मनाया। तीन दिवसीय आयोजन के समापन पर रविवार को सिंधी स्कूल में खुले पांडाल में दीवान सजाया गया। हजूरी रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह जैसे जयकारे गूंजते रहे। बड़ी संया में श्रद्धालुओं ने गुरुग्रन्थ साहब के समुख मत्था टेक कीर्तन का आनंद लिया।
कोटा•Dec 02, 2024 / 06:37 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / ReligiousEvent : सजा दीवान, गूंजी कीर्तन की धुन, संगत हुई निहाल