कोटा. शहर में शनिवार को महिलाओं ने ठंडा बासी किया। किसी ने शीतला सप्तमी मनाई किसी ने शीतला अष्टमी मनाकर शीतला माता का पूजन किया। ठंडा- बासी का भोग लगाने के साथ घर- परिवार में खुशहाली की कामना की गई। विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देवी के मंदिरों में विशेष शृंगार व दर्शन-पूजन की विशेष प्रबंध किए गए।
कोटा•Mar 22, 2025 / 07:06 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Sheetlaastmi: खुशहाली की कामना के साथ ठंडे भोग से शीतला माता का पूजन