scriptकोटा में देवरानी ने कर दी जेठानी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद | sister-in-law killed her sister-in-law in kota | Patrika News
कोटा

कोटा में देवरानी ने कर दी जेठानी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद

चेचट क्षेत्र के अलोद गांव में बुधवार को देवरानी व जेठानी के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई आपसी कहासुनी के चलते देवरानी ने जेठानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

कोटाApr 02, 2025 / 09:55 pm

Kamlesh Sharma

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोटा। चेचट क्षेत्र के अलोद गांव में बुधवार को देवरानी व जेठानी के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई आपसी कहासुनी के चलते देवरानी ने जेठानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि अलोद निवासी जेठानी शांति बाई (65) पत्नी मोतीलाल अहीर एवं देवरानी मोड़ी बाई पत्नी राधेश्याम अहीर के बीच मंगलवार रात में जमीन के मामले को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। सुबह मोड़ी बाई ने खेत पर जाकर शांति बाई पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया।

संबंधित खबरें

इससे वह लहूलुहान हो गई। परिजन लहूलुहान हालात में महिला को चेचट चिकित्सालय लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा; छप्परपोश मकान में लगी भीषण आग, दो मासूम बच्चियां जिंदा जली, ईद मनाने आई थीं नाना के घर

मृतका शांतिबाई के बेटे दिनेश ने बताया कि उनका खेतीबाड़ी का काम है। इन दिनों खेतों में काम चल रहा है। उसकी मां भोर में ही खेत पर चली जाती है। सुबह करीब 9 बजे उसके पास खेत में काम करने वाले कैलाश का फोन आया कि उसकी मां खेत पर अचेत पड़ी हुई है।
वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां शांति बाई अचेत पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। वह अपनी मां को लेकर चेचट अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Hindi News / Kota / कोटा में देवरानी ने कर दी जेठानी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो