इससे वह लहूलुहान हो गई। परिजन लहूलुहान हालात में महिला को चेचट चिकित्सालय लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
मृतका शांतिबाई के बेटे दिनेश ने बताया कि उनका खेतीबाड़ी का काम है। इन दिनों खेतों में काम चल रहा है। उसकी मां भोर में ही खेत पर चली जाती है। सुबह करीब 9 बजे उसके पास खेत में काम करने वाले कैलाश का फोन आया कि उसकी मां खेत पर अचेत पड़ी हुई है।
वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां शांति बाई अचेत पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। वह अपनी मां को लेकर चेचट अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया।