scriptSocialEvent : चमकते चेहरों पर दमकते साफों संग पुरस्कार पाकर खिले चेहरे | Patrika News
कोटा

SocialEvent : चमकते चेहरों पर दमकते साफों संग पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

कोटा. दमकते चेहरे, चमकता ललाट और अनूठा अंदाज। आन-बान और शान के प्रतीक रंग-बिरंगे, सतरंगी साफे भाल पर सजे तो राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी। अवसर था, राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के 40वें स्थापना दिवस पर ‘मैं कोटा हूं’ पत्रिका महोत्सव के तहत सोमवार को गीता भवन में आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता का। आयोजन में पुरुषों के साथ महिलाओं व बच्चों ने भी उत्साह से भागीदारी निभाई।

कोटाMar 11, 2025 / 12:31 pm

नीरज गौतम

1/4
साफा प्रतियोगिता में हिस्सा लेते प्रतिभागी।
2/4
साफा प्रतियोगिता में महिलाओं ने निभाई भागीदारी
3/4
साफा प्रतियोगिता में
विजेता प्रतिभागी अति​थियों के साथ
4/4
साफा प्रतियोगिता में
विजेता प्रतिभागी अति​थियों के साथ

Hindi News / Photo Gallery / Kota / SocialEvent : चमकते चेहरों पर दमकते साफों संग पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.