scriptपत्रिका में छपी खबर अटल सत्य, सामाजिक सरोकार सभी अखबारों के लिए अनुकरणीय : बेढम | State Minister for Home Bedham and Energy Minister Nagar reached the Amritam-Jalam program of Kota Patrika | Patrika News
कोटा

पत्रिका में छपी खबर अटल सत्य, सामाजिक सरोकार सभी अखबारों के लिए अनुकरणीय : बेढम

अमृतं-जलम् कार्यक्रम में बोले गृह राज्य मंत्री- सर्वश्रेष्ठता राजस्थान पत्रिका के पास, ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा- जन जागरण के कार्यों में पत्रिका अग्रणी

कोटाApr 20, 2025 / 09:16 pm

Rakesh Mishra

Jawahar Singh Bedham
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राजस्थान पत्रिका में छपी खबर अटल सत्य है। समाचारों की विश्वसनीयता बनाए रखने और अपने सिद्धातों का संरक्षण करने में पत्रिका ने महारत हासिल कर रखी है। राजस्थान के कोटा के भीतरिया कुंड में चम्बल के तट पर अमृतं-जलम् कार्यक्रम में मंत्री बेढम ने बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।
बेढम ने पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश को याद करते हुए कहा कि एक समाचार पत्र के माध्यम से उन्होंने सामाजिक संदेश देने का जो काम शुरू किया, यह सभी अखबारों के लिए अनुकरणीय है। सर्वश्रेष्ठता राजस्थान पत्रिका के पास है। उसे आत्मसात कर सभी को आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। अमृतं-जलम् जैसे आयोजन देश-प्रदेश के लिए सकारात्मकता का संदेश देने का कार्यक्रम है। पत्रिका के आह्वान पर देशभर में लोग तगारी-फावड़ा लेकर जलस्रोतों के संरक्षण की मुहिम में भागीदार बनते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पत्रिका समाचारों के साथ सामाजिक सरोकारों के आयोजनों के जरिए जन जागरण के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से लेकर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य कर पत्रिका अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। कुएं-बावडि़यों के संरक्षण और जलस्रोतों के विकास में पत्रिका की अहम भूमिका है। कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान पत्रिका कोटा के सम्पादकीय प्रभारी आशीष जोशी ने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।
यह वीडियो भी देखें

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री बेढम, ऊर्जा मंत्री नागर, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी तथा कोटा डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने चम्बल के तट पर श्रमदान किया। देखते ही देखते कारवां जुटा और शहरवासियों ने यहां कचरे और जलकुम्भी की सफाई की। कार्यक्रम में 25 से ज्यादा सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही।

Hindi News / Kota / पत्रिका में छपी खबर अटल सत्य, सामाजिक सरोकार सभी अखबारों के लिए अनुकरणीय : बेढम

ट्रेंडिंग वीडियो