script‘शिक्षा नगरी’ में जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले एक लड़के के साथ किया ये | Student Suicide Jammu and Kashmir student committed suicide in Kota an educational city | Patrika News
कोटा

‘शिक्षा नगरी’ में जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले एक लड़के के साथ किया ये

Student Suicide: राजस्थान की शिक्षा नगरी कहे जाने वाले कोटा में एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। उसके बाद घटना को अंजाम दिया।

कोटाMay 26, 2025 / 09:36 am

Kamal Mishra

Rajasthan Police

पुलिस (पत्रिका फाइल फोटो)

Kota Student Suicide: कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से चंद सेकेंड पहले छात्रा किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। वहीं, महावीरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी।

संबंधित खबरें

महावीरनगर थाना अधिकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 18 साल की छात्रा जीशान जहां एक महीने पहले ही नीट की पढ़ाई करने के लिए कोटा आई थी। छात्रा वर्तमान में महावीरनगर प्रताप चौराहे के पीछे किराए के मकान में रह रही थी। इसी मकान के कमरे में छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब पुलिस छात्रा के मिलने वालों और दोस्तों से उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें

अजमेर में नशीला इंजेक्शन लगाकर विवाहिता से गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल


पुलिस को क्या मिली जानकारी


छात्रा जम्मू-कश्मीर में किसी बुरहान नाम के व्यक्ति से बात कर रही थी। बात करते हुए छात्रा अपने कमरे में चली गई। उसने बुरहान को आत्महत्या करने की बात भी कही थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब बुरहान ने फोन काटकर कोटा निवासी किसी परिचित लड़की को इसकी सूचना दी और उसे जीशान के पास जाने के लिए कहा।


जब लड़की ने कमरे में देखा


जब परिचित लड़की उसके घर पहुंची तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। वहीं, कमरे के गेट को कटर से काटकर देखा तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस का कहना है, जिस कमरे में छात्रा ने आत्महत्या किया, उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी। ऐसे में आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Kota / ‘शिक्षा नगरी’ में जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले एक लड़के के साथ किया ये

ट्रेंडिंग वीडियो