कोटा. कुश्ती में हरियाणा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है। कोटा में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा ने कुल 16 गोल्ड मेडल जीते। 6 गोल्ड मेडल के साथ दिल्ली दूसरे और तीन गोल्ड मेडल के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आईके दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दिन महिला कैटेगरी के 53 किलो वर्ग में हरियाणा की हिमांशी प्रथम, दिल्ली की तानिया फोगाट द्वितीय और राजस्थान की कविता माली व मध्य प्रदेश की मिहिका सोनकर तृतीय रहीं।
कोटा•Apr 23, 2025 / 12:10 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न:हरियाणा की बादशाहत कायम, जीते 16 गोल्ड