कुशीनगर जिले में खड़ी ट्रक से भिड़ी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार
जानकारी के बाद गोरखपुर से कसया की ओर जा रही ट्रक UP53 ET 8721 के खराब हो जाने के कारण चालक ने हाटा कोतवाली के पास खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस संख्या UP53 ET 1151 मंगलवार की सुबह सात बजे के लगभग खड़ी ट्रक में पीछे से भिड़ गयी। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई।
ये हुए घायल
बस में बैठे सूरज निवासी साखोपार, विद्यासागर निवासी महुआ कारखाना थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, राहुल यादव निवासी रायबरेली, अमन यादव जिला कुशीनगर ,सरिता और राज निवासी मैला नगरी कुशीनगर, राहुल कुशवाहा निवासी गोडरिया कुशीनगर, पिंटू निवासी बरेली सहजानगर, अच्छेलाल निवासी बेतिया बिहार, मोहर बैठा निवासी धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार को चोटें आई। आसपास के लोगों ने CHC हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया वहीं घायल विद्यासागर निवासी महुवा कारखाना,थाना तुर्कपट्टी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।