scriptभ्रष्टाचार पर BJP नेत्री का खुला हमला, इस सरकार में बिना पैसे कोई काम नहीं होता, वायरल वीडियो में बोलीं नूतन दुबे | BJP leader open attack on corruption in Kushinagar | Patrika News
कुशीनगर

भ्रष्टाचार पर BJP नेत्री का खुला हमला, इस सरकार में बिना पैसे कोई काम नहीं होता, वायरल वीडियो में बोलीं नूतन दुबे

Kushinagar News: भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों पर भाजपा नेत्री नूतन दुबे ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि बिना पैसे कोई भी सरकारी काम नहीं होता।

कुशीनगरJul 18, 2025 / 11:25 am

Mohd Danish

BJP leader open attack on corruption in Kushinagar

भ्रष्टाचार पर BJP नेत्री का खुला हमला | Image Source – Social Media

BJP leader open attack on corruption in Kushinagar: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को लेकर खुद को भ्रष्टाचार मुक्त साबित करने में जुटी हो, लेकिन अब खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेत्री ने ही इन दावों की पोल खोल दी है। भाजपा महिला मोर्चा कुशीनगर की जिला उपाध्यक्ष नूतन दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संबंधित खबरें

बिना पैसे कोई काम नहीं होता

वायरल वीडियो में भाजपा नेत्री नूतन दुबे कहती नजर आ रही हैं कि प्रदेश सरकार के किसी भी दफ्तर में बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता। उन्होंने कहा, “सरकार की नीतियों को अधिकारी लागू नहीं कर रहे। अधिकारी तो बस लूट में लगे हैं। कोई भी काम कराने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।”

घूस देने का सबूत कहां से लाएं?

नूतन दुबे ने सरकार के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री हमसे घूस का सबूत मांगते हैं, लेकिन हम कैसे दें? क्या जहां घूस दे रहे हैं वहां फोटो खींचें?” उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।

थाने तक में पैसा देना पड़ता है

भाजपा नेत्री ने यह भी दावा किया कि थानों में भी बिना पैसों के कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा, “चाहे तहसील हो या थाना, हर जगह पैसे देने पड़ते हैं। सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्ट हो चुके हैं।”

विपक्ष को मिला मुद्दा, सरकार पर बढ़े सवाल

भाजपा नेत्री के इस बयान के बाद विपक्षी दलों को सरकार पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया है। वहीं, प्रशासन अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दे सका है।
भाजपा की ही नेत्री के इस वीडियो से सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या अब सरकार इन आरोपों की जांच कराएगी या एक बार फिर इसे आंतरिक असंतोष कहकर टाल दिया जाएगा – यह देखना दिलचस्प होगा।

Hindi News / Kushinagar / भ्रष्टाचार पर BJP नेत्री का खुला हमला, इस सरकार में बिना पैसे कोई काम नहीं होता, वायरल वीडियो में बोलीं नूतन दुबे

ट्रेंडिंग वीडियो