scriptसौतेली मां की डांट से आहत भाई,बहन ने जहर खा कर दी जान, मां की दस वर्ष पहले ही हो गई थी मौत | Patrika News
कुशीनगर

सौतेली मां की डांट से आहत भाई,बहन ने जहर खा कर दी जान, मां की दस वर्ष पहले ही हो गई थी मौत

कुशीनगर में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर भाई, बहन ने जहर खा कर जान दे दिया। घटना के समय सौतेली मां अपने बच्चों के साथ बाहर निकली थी। बच्चों का पिता काम के सिलसिले ने विदेश रहता है।

कुशीनगरApr 21, 2025 / 03:27 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है यहां शनिवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के देवगांव में सौतेली मां की डांट से नाराज सगे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तबियत बिगड़ने लगी तब दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां देर रात दोनों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

सपा सांसद रामजी लाल सुमन का एक बार फिर विवादित बयान, बालिका से दुष्कर्म पर बोले…


पिता ने की थी दूसरी शादी, सौतेली मां की डांट से क्षुब्ध भाई, बहन ने खाया जहर

ग्रामीणों के मुताबिक रामचंद्र राजभर सउदी अरब में हैं,पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी सरोज नाम की महिला से की थी जिससे उनके आठ व छह वर्ष के दो बच्चों के अलावा पहली पत्नी के पुत्र राजन व संजना रहते हैं। दिन में किसी बात को लेकर घर में कहासुनी होने लगी। सरोज ने राजन व संजना को डांटा-फटकारा। इसके बाद वे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर चली गई, बाद में लौटी तो राजन व संजना को बेहोशी हालत में देखा, दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था।इस हाल में देख कर सरोज ने शोर मचाना शुरू किया जिससे पड़ोस के लोग आ गए। लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी कोटवा व जिला अस्पताल ले जाया गया।हालत गंभीर बता डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान रात लगभग एक बजे दोनों की मौत हो गई। सीओ उमेश चंद्र भट्ट, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Hindi News / Kushinagar / सौतेली मां की डांट से आहत भाई,बहन ने जहर खा कर दी जान, मां की दस वर्ष पहले ही हो गई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो