scriptRain Alert: यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश | Hailstorms in 5 districts of UP weather department told when it will rain | Patrika News
कुशीनगर

Rain Alert: यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

Hailstorm in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।

कुशीनगरMar 17, 2025 / 11:41 am

Sanjana Singh

यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। प्रदेश की जनता को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अयोध्या, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और संत कबीर नगर जिले में ओले गिरे हैं। वहीं, लखनऊ, बस्ती और गोंडा जिले में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चली हैं।

आज कैसा रहेगा मौसम?

इसके साथ ही, प्रदेश के बहराइच, बाराबंकी समेत कई शहरों में बादल घिरे हुए हैं, जिससे इलाके के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मौसम में यह बदलाव देखा गया है। वहीं, आज यानी 17 मार्च को मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है। 
यह भी पढें: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, इन 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओले गिरने का अलर्ट

21 मार्च को होगी बारिश

मौसम विभाग के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 17-18-19-20 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश में तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है। वहीं, 21 मार्च को एक बार फिर मौसम में उलटफेर होगा, जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Hindi News / Kushinagar / Rain Alert: यूपी के 5 जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो