लखीमपुर खीरी जिले में दीवाल गिरने से पिता पुत्री की मौत
लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी तूफान के कारण एक मकान की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे छप्पर के नीचे सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान पिता पुत्री की मौत हो गई।सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल
सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से खजूरी गांव के अनिल 65 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भतीजा मोहित उर्फ मोनू 35 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। तथा कुरडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अंकित 28 वर्ष की मौत हो गई।सोनभद्र में मासूम बच्ची समेत दो की मौत
सोनभद्र जिले के बभनी और हाथीनाला क्षेत्र में बुधवार दोपहर वज्रपात से छह साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। नधिरा गांव (बभनी) की रहने वाली 31 वर्षीया सुभाषी देवी बुधवार दिन में तेंदूपत्ता तोड़कर घर लौटी थीं। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से वह अचेत हो गईं। उन्हें तत्काल म्योरपुर सीएचसी लाया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेलहत्थी ग्राम पंचायत (हाथीनाला) के कोडरी गांव में बृजमोहन खरवार की 6 वर्षीय बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटना की सूचना अफसरों को दी। बेटी छह वर्षीया मुनिया घर के पास खेल रही थी।गोरखपुर बस्ती मंडल में आंधी तूफान से तीन की मौत दो घायल
गोरखपुर-बस्ती मंडल में बुधवार तड़के गरज-चमक के साथ कहीं तेज कहीं हल्की बारिश हुई। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में आंधी-बारिश के दौरान विजयपुर गांव में झोपड़ी बचाने के प्रयास में एक महिला कई फुट दूर जाकर गिरी और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा कुशीनगर के ही कसया क्षेत्र में आम के पेड़ के नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई। वहीं गोरखपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां झुलस गई।