scriptIMD Alert: यूपी में आंधी- तूफान बारिश आकाशीय बिजली ने ढाया कहर नौ लोगों की मौत, इन जिलों में अगले तीन दिन अलर्ट | Patrika News
लखीमपुर खेरी

IMD Alert: यूपी में आंधी- तूफान बारिश आकाशीय बिजली ने ढाया कहर नौ लोगों की मौत, इन जिलों में अगले तीन दिन अलर्ट

IMD Alert: यूपी में लगातार दूसरे दिन आंधी बारिश तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, सहारनपुर, गोरखपुर को मिलाकर नौ लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी किया है।

लखीमपुर खेरीMay 22, 2025 / 09:42 am

Mahendra Tiwari

IMD Alert

IMD Alert

lMD Alert: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को आंधी तूफान बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई है। लखीमपुर खीरी में दो लोगों ने जान गंवाई। तो गोरखपुर में आंधी तूफान और बारिश से तीन लोग असमय काल के गाल में समा गए। सहारनपुर और सोनभद्र में बिजली गिरने से दो-दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने यूपी के 40 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है। बुधवार को झांसी और बांदा उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर तापमान 45 और 46 डिग्री के बीच रहा।

संबंधित खबरें

IMD Alert: मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण चक्रवर्ती हवा अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ने लगी है। चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण लखनऊ- कानपुर गोंडा, बहराइच समेत कई जिलों में तेज हवा या आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार की सुबह गोंडा- बहराइच सहित आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया है।

लखीमपुर खीरी जिले में दीवाल गिरने से पिता पुत्री की मौत

लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी तूफान के कारण एक मकान की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे छप्पर के नीचे सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान पिता पुत्री की मौत हो गई।

सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल

सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से खजूरी गांव के अनिल 65 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भतीजा मोहित उर्फ मोनू 35 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। तथा कुरडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अंकित 28 वर्ष की मौत हो गई।

सोनभद्र में मासूम बच्ची समेत दो की मौत

सोनभद्र जिले के बभनी और हाथीनाला क्षेत्र में बुधवार दोपहर वज्रपात से छह साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। नधिरा गांव (बभनी) की रहने वाली 31 वर्षीया सुभाषी देवी बुधवार दिन में तेंदूपत्ता तोड़कर घर लौटी थीं। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से वह अचेत हो गईं। उन्हें तत्काल म्योरपुर सीएचसी लाया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेलहत्थी ग्राम पंचायत (हाथीनाला) के कोडरी गांव में बृजमोहन खरवार की 6 वर्षीय बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटना की सूचना अफसरों को दी। बेटी छह वर्षीया मुनिया घर के पास खेल रही थी।

गोरखपुर बस्ती मंडल में आंधी तूफान से तीन की मौत दो घायल


गोरखपुर-बस्ती मंडल में बुधवार तड़के गरज-चमक के साथ कहीं तेज कहीं हल्की बारिश हुई। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में आंधी-बारिश के दौरान विजयपुर गांव में झोपड़ी बचाने के प्रयास में एक महिला कई फुट दूर जाकर गिरी और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा कुशीनगर के ही कसया क्षेत्र में आम के पेड़ के नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई। वहीं गोरखपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां झुलस गई।

मौसम विभाग इन जिलों में अगले तीन दिनों तक के लिए जारी किया अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में आंधी तूफान वज्रपात बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / IMD Alert: यूपी में आंधी- तूफान बारिश आकाशीय बिजली ने ढाया कहर नौ लोगों की मौत, इन जिलों में अगले तीन दिन अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो