Meta ने क्यों लिया यह फैसला?
Meta ने अपने इस फैसले को लेकर जानकरी दी है कि ज्यादातर व्यूज और इंटरैक्शन लाइव वीडियो पर पहले कुछ हफ्तों में ही आते हैं। स्टोरेज ऑप्टिमाइज करने और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Facebook अब अपने वीडियो स्टोरेज नियमों को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुसार बदल रहा है।पुराने वीडियो का क्या होगा?
अगर आपके पास 30 दिनों से पुराने लाइव वीडियो हैं, तो वे आने वाले महीनों में धीरे-धीरे डिलीट कर दिए जाएंगे। लेकिन उससे पहले आपको इस बारे में नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। यूजर्स को ईमेल और ऐप नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाएगा, और वीडियो सेव करने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा।क्या आप डेडलाइन बढ़ा सकते हैं?
अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो अभी डिलीट न हों, तो Facebook एक पोस्टपोन रिक्वेस्ट (डेडलाइन बढ़ाने) का ऑप्शन भी देगा। इससे आप वीडियो डिलीट होने की तारीख को छह महीने तक आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको डिलीट नोटिफिकेशन खोलना होगा, फिर “Learn More” पर क्लिक करना होगा और फिर “Postpone” का विकल्प चुनना होगा।अपने लाइव वीडियो कैसे सेव करें?
अगर आप अपने लाइव वीडियो सेव करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।अपनी प्रोफाइल, पेज या Meta Business Suite में Videos या Live टैब पर जाएं।
अपने पसंदीदा लाइव वीडियो को चुनें और इन्हें Dropbox या Google Drive पर सेव कर लें।
अगर आप अपने लाइव वीडियो पर निर्भर हैं, तो समय रहते इन्हें बैकअप ले लें ताकि आपके वीडियो हमेशा सुरक्षित रहें।