iPhone 16 पर क्या है ऑफर?
Apple ने iPhone 16 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया था। इसके बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब इसे 69,999 में खरीदा जा सकता है, यानि 10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, Flipkart पर एक कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके जरिए आप 1,000 रुपये की बचत और कर सकते हैं। जिसके बाद फोन की कीमत 68,999 रुपये हो जाती है। इसके आलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जहां आप पुराने फोन के बदले 60,200 तक का बेनिफिट ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगी। ये भी पढ़ें- Vivo V50 लॉन्च आज: जानें कितनी होगी कीमत और क्या हैं खास स्पेसिफिकेशन? iPhone 16 के फीचर्स?
डिस्प्ले – iPhone 16 में 6.1 इंच की Dynamic Island वाली सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है, जिसमें 2000nits की ब्राइटनेस, HDR10 और Dolby Vision जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह स्क्रीन Ceramic Shield glass से प्रोटेक्टेड है।
परफॉर्मेंस – iPhone 16 में Apple का लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम और Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। इसमें 6-कोर CPU है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस कोर (3.89GHz) और 4 एफिशिएंसी कोर (2.2GHz) शामिल हैं। iPhone 16 का CPU iPhone 15 की तुलना में 40% तेज और 35% ज्यादा एफिशिएंट है।
कैमरा – iPhone 16 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP Fusion सेंसर और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा है। कैमरा सेटअप में नया कंट्रोल बटन भी दिया गया है, जो अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैटरी – iPhone 16 में 3,500mAh बैटरी दी गई है, जो 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक देने का दावा करती है। इसके साथ 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग और 15W Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।