iPhone 16e की कीमत और अवेलिबिलिटी
iPhone 16e की भारत में 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये हैं। यह स्मार्टफोन 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 28 फरवरी से बिक्री के लिए लाया जाएगा। इसे Black और White कलर्स में खरीदा जा सकेगा। ये भी पढ़ें- Facebook ने Live Video को लेकर किया बड़ा बदलाव, डिलीट करने को लेकर आया ये अपडेट iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iPhone 16e एक ड्यूल SIM (Nano+eSIM) स्मार्टफोन है, जो iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन है, 60Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में Apple का Ceramic Shield मटीरियल है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाता है।
इसमें 3nm A18 चिप दी गई है, जो iPhone 16 सीरीज में पहली बार आई थी, और यह 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM होने की संभावना है, जो Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करती है।
iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो Optical Image Stabilisation (OIS) के साथ आता है, और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें Face ID सपोर्ट भी है, जिससे आप बिना पासवर्ड के अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस कनेक्टिविटी और चार्जिंग
iPhone 16e में स्टीरियो स्पीकर्स, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और GPS कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। इसमें Apple का Emergency SOS via satellite फीचर भी है। स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
बैटरी और डिजाइन
Apple ने बैटरी की जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी बैटरी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी होगी। iPhone 16e में IP68 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचता है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसका साइज 146.7mm x 71.5mm x 7.8mm है और वजन 167 ग्राम है। iPhone 16e एक मजबूत और एडवांस स्मार्टफोन है, जो एंट्री-लेवल प्राइस रेंज में भी शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- Elon Musk का सबसे तेज और स्मार्ट Grok 3 AI लॉन्च, जानें आप कैसे कर पाएंगे यूज?