scriptVivo V50 भारत में लॉन्च: जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ डिटेल में | Vivo V50 Launched in India Check Out Price Features and specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Vivo V50 भारत में लॉन्च: जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ डिटेल में

Vivo V50 की बुकिंग आज से स्टार्ट हो गई है। फर्स्ट सेल 25 फरवरी को स्टार्ट होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और Vivo स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

भारतFeb 17, 2025 / 01:18 pm

Rahul Yadav

Vivo V50 Launched in India
Vivo V50 Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने भरता में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर्स में पेश किया गया है। जिसमें रोज रेड, स्टैरी नाईट, टाइटेनियम ग्रे शामिल हैं। कैमरे की बात करें तो डॉयमंड पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। V सीरीज में पहली बार पहली बार अल्ट्रा स्लिम क्वाड कर्व डिस्प्ले दी गई है। यह भारत का पहला पतला फोन है जिसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं फोन से जुड़ी पूरी डिटेल्स के बारे में।

Vivo V50 की कीमत?

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 34,999 रखी गई है, जो इसके बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए है। 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर्स रोज रेड, स्टैरी नाईट, टाइटेनियम ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- रिलायंस Jio का जबरदस्त ऑफर, बिना कुछ खर्च किए 50 दिन तक पाएं हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें पूरी डिटेल्स

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस?

Vivo V50 में कई फीचर्स Vivo V40 से लिए गए हैं। यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि पहले Vivo V30 में भी दिया गया था।
कैमरा – फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 50-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। हालांकि, कंपनी का कहना है कि नए मॉडल में अलग 50MP सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डिस्प्ले – फोन में 6.78-इंच की क्वाड-कर्व्ड FHD+ स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

डिजाइन – Vivo V50 का डिजाइन V40 सीरीज जैसा ही है, लेकिन यह नए कलर्स में उपलब्ध होगा। फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है और यह 7.39mm पतला और 199 ग्राम वजन का है।
ये भी पढ़ें- Jio, Airtel, Vi और BSNL: 2025 में सिम एक्टिव रखने के लिए कौन सा प्लान है सबसे सस्ता?

बैटरी और चार्जिंग – नया मॉडल 6,000mAh बैटरी के साथ लाया गया है, जो कि Vivo V40 की 5,500mAh बैटरी से बड़ी है। इसके अलावा, इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो पहले 80W था। फोन को ठंडा रखने के लिए Ultra Lagre VC Smart Cooling System दिया गया है।
वाटरप्रूफ – यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और डस्ट से सुरक्षित है। आमतौर पर, यह फीचर सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है।

इसके अलावा, Vivo V50 में कई AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे Circle to Search, AI Transcript, AI Live Call Translation आदि। कंपनी का दावा है कि इस फोन में कैमरा एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा।

बुकिंग सेल और अवेलिबिलिटी?

इसकी बुकिंग आज से स्टार्ट हो गई है। फर्स्ट सेल 25 फरवरी को स्टार्ट होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और Vivo स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F06: सबसे सस्ता 5G फोन! 10,000 के बजट में आते हैं ये 5 बेस्ट ऑप्शन

Hindi News / Technology / Vivo V50 भारत में लॉन्च: जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ डिटेल में

ट्रेंडिंग वीडियो