scriptWhatsApp इस्तेमाल करने वाले सावधान, आपकी प्राइवेट चैट और फोटो-वीडियो देखे जा रहे हैं | Patrika News
टेक्नोलॉजी

WhatsApp इस्तेमाल करने वाले सावधान, आपकी प्राइवेट चैट और फोटो-वीडियो देखे जा रहे हैं

इस खास रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किसी भी WhatsApp ग्रुप के एडमिन की परमिशन लिए बगैर ही कोई अन्य शख्स आपके ग्रुप में घुसपैठ कर सकता है।

Jan 12, 2018 / 06:26 pm

Sunil Chaurasia

whatsapp
1/4

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के बढ़ता प्रभाव और इसका इस्तेमाल बेशक हमारी ज़िंदगी में संचार को काफी आसान बना दिया है। लेकिन इसके साथ ही हमारी प्राइवसी काफी खतरे में आ गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp पर किए जाने वाली ग्रुप चैट सभी मायनों में असुरक्षित है।

whatsapp
2/4

किसी भी WhatsApp ग्रुप में होने वाली बातचीत यूज़र फ्रेंडली नहीं है, इसका सीधा मतलब ये है कि ग्रुप पर होने वाली गुप्त बातों को कोई भी दूसरा शख्स पढ़ सकता है।

whatsapp
3/4

जर्मन क्रिप्टोग्राफर्स ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें दावे के साथ कहा गया है कि WhatsApp के एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के ज़रिए आपके किसी भी चैट को कोई भी दूसरा WhatsApp यूजर बड़ी ही आसानी से पढ़ सकता है।

whatsapp
4/4

इस खास रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किसी भी WhatsApp ग्रुप के एडमिन की परमिशन लिए बगैर ही कोई अन्य शख्स आपके ग्रुप में घुसपैठ कर सकता है। इसलिए हमारी राय है कि WhatsApp के किसी भी ग्रुप में कोई गुप्त बातचीत या मीडिया शेयरिंग से बचें। भविष्य में ये आपकी ज़िंदगी में कई तरह के नुकसान कर सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Technology / WhatsApp इस्तेमाल करने वाले सावधान, आपकी प्राइवेट चैट और फोटो-वीडियो देखे जा रहे हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.