Aishwarya Rai In Cannes 2025: बनारसी लुक, गीता का श्लोक लेकर कान्स में पहुंचीं ऐश्वर्या, देखिए तस्वीरें
Aishwarya Rai In Cannes 2025: कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बनारसी सिल्क ड्रेस और भगवद गीता के श्लोक के साथ एक ऐसा लुक पेश किया हैं, जिसमें भारतीय परंपरा, आस्था और ग्लैमर का खूबसूरत मेल देखने को मिला। इस खास अंदाज ने ना सिर्फ फैशन की दुनिया में हलचल मचा दी, बल्कि एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने लगीं।
Aishwarya Rai In Cannes 2025 कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स 2025 लुक: प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- gauravguptaofficial
इंस्टाग्राम)
Aishwarya Rai In Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक बार फिर अपने स्टाइल और खूबसूरती से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। लेकिन इस बार उनका लुक सिर्फ दिखावे के लिए नहीं था। इसमें भारतीय परंपरा, आस्था और नारी शक्ति का गहरा संदेश भी छुपा हुआ था। उनका यह लुक डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खास तौर पर तैयार किया था और इसे बनाने में तीन साल का समय लगा। आइए जानते हैं, ऐश्वर्या ने क्यों चुना इस ड्रेस को और इसके अलावे क्या कुछ खास रहा।
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) की ड्रेस बनारसी सिल्क और वेलवेट से बनाई गई थी। बनारसी कपड़ा भारत के सबसे खास और पारंपरिक कपड़ों में से एक है, जिसे हाथ से बुना जाता है। इस ड्रेस में केप बनारसी रेशम से बना था और गाउन वेलवेट का था। इस ड्रेस को खास अंदाज में डिजाइन किया गया था ताकि भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन एक साथ नजर आएं। ड्रेस का रंग सुनहरा और पीला था, जो पूरे फेस्टिवल (Cannes 2025) में ऐश्वर्या का चर्चा का विषय बनाया हुआ था।
Aishwarya Rai Bachchan Cannes outfit ड्रेस पर भगवद गीता का श्लोक लिखा गया था –”यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत…”इसका मतलब है, जब-जब इस धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब मैं खुद जन्म लेता हूं और अधर्म का नाश करता हूं। इस श्लोक के जरिए यह दिखाया गया कि नारी शक्ति, सच्चाई और अच्छाई के लिए लड़ना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। गौरव गुप्ता ने इस श्लोक को ड्रेस का हिस्सा बनाकर एक आध्यात्मिक संदेश देने की कोशिश की।
मेकअप से लेकर एक्सेसरीज तक सबकुछ था खास
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस लुक में मेकअप बेहद सटल और सॉफ्ट रखा था। बस रेड लिपस्टिक ने उनके लुक में एक खास चमक भर दी। बाकी चेहरा पूरी तरह नैचुरल रखा गया। उनके बालों को साइड वेव में स्टाइल किया गया था, जो पुराने हॉलीवुड ग्लैमर की याद दिलाता है। बालों की यह स्टाइलिंग उनके चेहरे और ड्रेस दोनों को बहुत अच्छे से बैलेंस कर रही थी।
इस लुक में ऐश्वर्या ने कोई हैवी जूलरी नहीं पहनी। बस एक अंगूठी और कुछ नहीं। क्योंकि ड्रेस और उनकी पर्सनैलिटी अपने आप में ही काफी थी। इस पूरे लुक में उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस ही उनका सबसे बड़ा एक्सेसरी बन गया।
तीन साल की मेहनत से बना ये खास आउटफिट
डिजाइनर गौरव गुप्ता ने इस लुक पर अपनी बात रखते हुए बताया कि इस ड्रेस को तैयार करने में उन्हें तीन साल लगे। उनका मकसद था कि भारतीय परंपरा, टेक्सटाइल और आध्यात्मिक सोच को एक साथ पेश किया जाए। उन्होंने बताया कि फैशन अब सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि सोच और संस्कृति का जरिया बन चुका है।
पहले से बिलकुल अलग था ऐश्वर्या का यह अंदाज
आपको बता दें, ऐश्वर्या इससे पहले भी कान्स में अपने लुक्स के लिए चर्चा में रही हैं। चाहे वह पर्पल लिपस्टिक हो, सिल्वर हुड वाला गाउन हो या फ्लावर वाली ड्रेस। लेकिन इस बार उनका लुक हर बार से अलग और खास था। उन्होंने सिर्फ एक सुंदर ड्रेस नहीं पहनी थी बल्कि उसमें एक संदेश भी छुपा था कि नारी शक्ति सिर्फ दिखावे की चीज नहीं है। वह सच्चाई, अच्छाई और परंपरा को गर्व से दुनिया के सामने रखने का नाम है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इस लुक से यह साबित कर दिया कि खूबसूरती सिर्फ चेहरों में नहीं होती बल्कि वो हमारे विचारों, आत्मविश्वास में होती है।
Hindi News / Lifestyle News / Aishwarya Rai In Cannes 2025: बनारसी लुक, गीता का श्लोक लेकर कान्स में पहुंचीं ऐश्वर्या, देखिए तस्वीरें