Happy April Fool Day | अप्रैल फूल डे 2025

लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है,
अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू,
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया…
Happy April Fool’s Day

चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Day

हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!
April Fools’ Day Wishes

तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है ‘April Fool’, ‘April Fool’

बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था…
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2025 इसे भी पढ़ें- Summer Hydrating Fruits: गर्मी में खाते रहें ये 10 फल, पसीना जितना भी निकले शरीर में पानी की कमी नहीं हो सकती

किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु ‘April Fool’ बनाया

आप तो बर्फ की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
Happy April Fool

हम आपको भूल जाएं ये आपकी भूल है,
हम अपनों को नहीं भूलते, ये हमारा उसूल है,
दिल पर मत लो यार, आज अप्रैल फूल है।
Happy April Fool Dear

अप्रैल फूल्स डे के मैसेज | April Fools’ Day Messages
Happy April Fool Day खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
Happy April Fool’s Day 2023
तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है ‘April Fool’, ‘April Fool’ तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2025
ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं बारिश तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं April तू Fool आज का दिन सिर्फ मजाक के लिए है, तो हंसी मजाक करो और अपनों को अप्रैल फूल बना दो। हैप्पी अप्रैल फूल डे!