scriptDeepika Ranveer New Home: रणवीर-दीपिका का 100 Cr का नया घर, इन दो खान के बनेंगे पड़ोसी, जानिए इस नए घर की खास बातें | Deepika Ranveer New Home worth 100 Cr two Khans will become neighbours know special things about house | Patrika News
लाइफस्टाइल

Deepika Ranveer New Home: रणवीर-दीपिका का 100 Cr का नया घर, इन दो खान के बनेंगे पड़ोसी, जानिए इस नए घर की खास बातें

Deepika Ranveer New Home: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी जिंदगी के एक और नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहा है। यह जोड़ी जल्द ही अपनी बेटी दुआ के साथ अपने नए आलीशान सपनों के घर में शिफ्ट होने वाली है।

भारतApr 16, 2025 / 01:23 pm

MEGHA ROY

Ranveer Deepika sea-facing apartment

Ranveer Deepika sea-facing apartment

Deepika Ranveer New Home: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। यह घर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है, जो शाहरुख खान के घर मन्नत के पास है। दीपिका और रणवीर का यह नया घर एक लग्जरी सी-फेसिंग क्वाड्रप्लेक्स है, जो लगभग 100 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है। आइए जानते हैं पावर कपल के सी-फेसिंग क्वाड्रप्लेक्स के कुछ डिटेल्स।

दीपिका-रणवीर का नया घर कहां है?(Deepika and Ranveer New House Location)

यह शानदार घर मुंबई के बैंड्रा बैंडस्टैंड में स्थित है। न केवल इसकी लोकेशन बेहद एक्सक्लूसिव है, बल्कि इसका डिजाइन भी बेहद खूबसूरत और मॉडर्न है। ये लग्जरी क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट बिल्कुल शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ और सलमान खान के ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के पास है।

दीपिका-रणवीर के नए घर की कीमत (Deepika Padukone and Ranveer Singh New House Cost)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपार्टमेंट एक हाई-राइज बिल्डिंग की 16वीं से 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है, जिसमें करीब 11,266 sq. ft इनडोर स्पेस और लगभग 1,300 sq. ft की टेरेस है। इसके ओपन व्यू और आकर्षक डिटेलिंग किसी ड्रीम होम से कम नहीं है।

दीपिका-रणवीर के नए घर की खासियत(Deepika and Ranveer New House Features)

लगभग ₹100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट हर मायने में एक परफेक्ट सेलिब्रिटी होम है।इसका इंटीरियर डिजाइन बेहद मॉडर्न और क्लासी है, जिसमें अरब सागर का सीधा और शानदार नजारा देखने को मिलता है। घर के हर कोने को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें आराम, स्टाइल और एलीगेंस का खूबसूरत संतुलन देखने को मिले।

Hindi News / Lifestyle News / Deepika Ranveer New Home: रणवीर-दीपिका का 100 Cr का नया घर, इन दो खान के बनेंगे पड़ोसी, जानिए इस नए घर की खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो