scriptHoli Special Sweet: स्वास्थ्य के साथ मिठास, होली के खास मौके पर 7 शुगर-फ्री मिठाइयों के दिलचस्प विकल्प | holi 2025 special sugar free sweets health conscious options cashew katli thandai laddus halwa | Patrika News
लाइफस्टाइल

Holi Special Sweet: स्वास्थ्य के साथ मिठास, होली के खास मौके पर 7 शुगर-फ्री मिठाइयों के दिलचस्प विकल्प

Holi Special Sweet: होली का त्योहार आ रहा है और हमें रंगों के साथ स्वाद का भी खूब आनंद लेने का मौका मिलेगा। तो क्यों न इस होली में कुछ खास मिठाइयां बनाई जाएं, जो स्वादिष्ट भी हों और सेहत के लिए भी अच्छी हों?

भारतMar 08, 2025 / 09:16 am

MEGHA ROY

Sugar free sweets idea 2025

Sugar free sweets idea 2025

Holi Special Sweet: होली का त्योहार नजदीक है और लोग शॉपिंग करने के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने के मेनू भी डिसाइड कर चुके होंगे। होली होती ही है रंगों, खुशियों और स्वादिष्ट पकवानों का त्योहार। लेकिन अगर आप शुगर से बचना चाहते हैं या हेल्दी रहने का मन है, तो इस बार शुगर-फ्री मिठाइयां बनाकर स्वाद और सेहत का बेहतरीन संतुलन बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 7 शुगर-फ्री मिठाइयों के दिलचस्प विकल्प, जो न सिर्फ स्वाद में शानदार हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहतरीन हैं।

शुगर-फ्री ठंडाई | Thandai

Holi 2025 sweets idea
Holi 2025 sweets idea
होली की पहचान, इस बार ठंडाई में शहद और गुड़ से मिठास घोलें। यह स्वाद में तो लाजवाब होगा ही, साथ ही यह हेल्थ के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
अगर आप डाइट पर हैं और मीठे का मन कर रहा है तो अंजीर की खीर ट्राई करें। दूध को उबालकर उसमें भिगोए हुए अंजीर को ब्लेंड कर लें। फिर इस मिश्रण को दूध के साथ गाढ़ा होने तक पकाएं और ठंडा करके सर्व करें। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है।

शुगर-फ्री खजूर की बर्फी | Barfi

Holi special barfi
Holi special barfi
खजूर की बर्फी अपने आप में एक शाही मिठाई है। इसे बनाने के लिए खजूर को भिगोकर पिस लें और बादाम को ड्राई रोस्ट करके पाउडर बना लें। अब दोनों चीजों को मिलाकर आटा गूंथ लें और इसे बर्फी के शेप में काट लें। यह मिठाई आपको शाही स्वाद का अहसास कराएगी।

शुगर-फ्री काजू कतली |Kaju Katli

Holi sweets images
Holi sweets images
यह तो सभी की पसंदीदा मिठाई ह,! अब इसे बिना चीनी के स्वादिष्ट बनाने के लिए, काजू कतली में गुड़ का इस्तेमाल करें। दूध की मलाई की जगह गुलाब की पंखुड़ियां डालकर एक बेहतरीन फ्लेवर ऐड करें।

शुगर-फ्री देसी घी के लड्डू | Desi ghee laddus

Traditional Holi food in Hindi
Traditional Holi food in Hindi
देसी घी से बने लड्डू तो त्योहार की जान होते हैं। इन्हें बनाने के लिए आटे को घी में सुनहरा होने तक भूनें, फिर गुड़ की चाशनी में मिलाकर लड्डू का शेप दें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

शुगर-फ्री ड्राई फ्रूट्स की खीर | Dry Fruits Kheer

Traditional holi sweets
Traditional holi sweets
होली के दिन अगर कुछ खास बनाना चाहते हैं तो ड्राई फ्रूट्स की खीर सबसे बेहतरीन विकल्प है। दूध को राबड़ी की तरह गाढ़ा करके उसमें सूखे मेवे और खजूर डालकर पकाएं। फिर ठंडा करके सर्व करें। इस खीर में चीनी की जरूरत नहीं, क्योंकि खजूर में खुद ही मिठास होती है।

शुगर-फ्री सेब का हलवा | Apple Halwa

Hapyy Holi 2025
Hapyy Holi 2025
सेब को शुगर-फ्री हलवे में बदलना एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आप खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह मीठा और सेहतमंद बनेगा।

Hindi News / Lifestyle News / Holi Special Sweet: स्वास्थ्य के साथ मिठास, होली के खास मौके पर 7 शुगर-फ्री मिठाइयों के दिलचस्प विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो