scriptViral News: भूतिया हंसी से मशहूर हुई Labubu Doll, कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन? जानिए पूरी कहानी | Labubu Doll Viral News became famous for her ghostly laughter became internet sensation Know whole story | Patrika News
लाइफस्टाइल

Viral News: भूतिया हंसी से मशहूर हुई Labubu Doll, कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन? जानिए पूरी कहानी

Labubu Doll: भूतिया हंसी और अजीबो-गजब लुक के चलते Labubu Doll आज सोशल मीडिया की नई सनसनी बन गई है। जानिए कैसे ये डरावनी दिखने वाली गुड़िया कुछ ही दिनों में वायरल ट्रेंड का हिस्सा बन गई। आइए जानते हैं, आखिर कैसे बनी सोशल मीडिया की वायरल सेंसेशन।

भारतJul 19, 2025 / 11:00 am

MEGHA ROY

Labubu doll trend

Labubu doll trend

Labubu Doll Viral News: आजकल सोशल मीडिया पर एक डरावनी लेकिन बेहद क्यूट दिखने वाली गुड़िया वायरल हो रही है, जिसका नाम है Labubu Doll (लाबुबू डॉल)। इसकी अजीब और भूतिया हंसी, चौड़े दांत, और चिपचिपी सी मुस्कान ने लोगों को इतना आकर्षित किया है कि यह डॉल इंटरनेट क्रेज बन चुकी है। खासकर Instagram और TikTok पर यह गुड़िया तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे अपनी रील्स और वीडियो का हिस्सा बना रहे हैं।
चलिए जानते हैं कि आखिर यह Labubu Doll क्या है, इसकी शुरुआत कहां से हुई और यह इतनी मशहूर क्यों हो रही है।

क्या है Labubu Doll?

Labubu Doll एक कैरेक्टर डॉल है, जिसे “The Monsters” सीरीज के तहत डिजाइन किया गया था। इसे डिज़ाइन किया है एक मशहूर डिजाइनर Kasing Lung ने। यह गुड़िया मूल रूप से एक कलेक्टिबल टॉय है, जो पहले केवल सीमित मात्रा में ही उपलब्ध थी। Labubu की पहचान उसकी बड़ी आंखें, लंबे कान, डरावनी लेकिन प्यारी मुस्कान और एक अनोखे एक्सप्रेशन से होती है।

Labubu Doll की शुरुआत

Labubu का जन्म हुआ था एक आर्टिस्टिक कलेक्टिबल के रूप में। इसकी शुरुआत POP MART नाम की कंपनी ने की थी, जो कि चीन में टॉय डिज़ाइन और कलेक्टिबल्स के लिए जानी जाती है। Kasing Lung ने Labubu को एक मिस्टिकल जंगल मॉन्स्टर के रूप में इमेजिन किया, जो थोड़ा डरावना तो है लेकिन बहुत मासूम और क्यूट भी है। यह डॉल पहले कलाकारों और कलेक्टर्स के बीच पॉपुलर थी, लेकिन अब यह आम लोगों के बीच भी ट्रेंड बन गई है।

क्यों है Labubu डॉल को “भूतिया हंसी” वाली डॉल कहा जा रहा है?

Labubu की जो सबसे खास बात है वो है उसकी डरावनी मुस्कान। उसके चेहरे पर हमेशा एक चौंकाने वाली हंसी रहती है – दांत बाहर निकले हुए, आंखें चौड़ी, और ऐसा लगता है जैसे वह किसी भूतिया कहानी से निकलकर आई हो। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसे “भूतिया डॉल” कहा जा रहा है।

कैसे बनी Labubu Doll सोशल मीडिया सेंसेशन?

Instagram और TikTok पर इन दिनों Labubu Doll एक वायरल सेंसेशन बनी हुई है। लोग इस डरावने लेकिन फनी दिखने वाले खिलौने के साथ भूतिया म्यूजिक, फनी एक्सप्रेशंस और क्रीपी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। खासकर फेस एक्सप्रेशन वाली रील्स में इसे हाथ में पकड़कर कैमरे के पास लाया जाता है, जहां इसका डरावना चेहरा और हंसने वाला लुक मिलकर एक क्रीपी कॉमेडी इफेक्ट देता है। ASMR और हॉरर थीम वाले वीडियो में भी Labubu Doll का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि इसकी अजीबोगरीब हंसी और लुक इन ट्रेंड्स को और दिलचस्प बना देते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर इस डॉल की हंसी और लुक्स को लेकर हजारों मीम्स और जोक्स वायरल हो चुके हैं, जिन्हें खासकर युवा काफी पसंद कर रहा है।

कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे

हाल ही में बीजिंग में 131 सेंटीमीटर ऊंची Labubu डॉल की बोली 1.08 मिलियन युआन (करीब 1.2 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। हैरानी की बात ये है कि इसके छोटे साइज वाले मॉडल्स भी लाखों रुपये में खरीदे जा रहे हैं।

कितने की आती है Labubu Doll?

Labubu Doll एक कलेक्टिबल होने की वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। अलग-अलग डिजाइनों और वेरिएंट्स में इसकी कीमत ₹1,000 से ₹5,000 या उससे भी अधिक हो सकती है। कई बार यह Limited Edition में आती है, जिससे इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है।

Labubu Doll के अलग-अलग वर्जन

Labubu Doll के कई तरह के वर्जन हैं और हर वर्जन में इसकी थीम और कॉस्ट्यूम अलग होती है, लेकिन हंसी वही भूतिया सी रहती है।
-Fairy Labubu
-Monster Labubu
-Christmas Edition Labubu
-Zombie Labubu

क्यों है लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं?

यूनिक लुक – डरावना लेकिन प्यारा।

मीम और रील्स फ्रेंडली – ट्रेंड में इस्तेमाल होने लायक।

कलेक्टिबल वैल्यू – POP MART जैसी कंपनियों के फैंस इसे एक आर्ट पीस मानते हैं।

नॉस्टैल्जिया और मॉडर्निटी – यह गुड़िया बच्चों की दुनिया की मासूमियत और इंटरनेट की एडवांस मस्ती का मेल है।

Hindi News / Lifestyle News / Viral News: भूतिया हंसी से मशहूर हुई Labubu Doll, कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन? जानिए पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो