डिटैन पैक बनाने के लिए सामग्री
-1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
-1 चम्मच नींबू का रस
-2 चम्मच टमाटर का रस
-1 चम्मच दही
-एक चुटकी हल्दी
-1 चम्मच गुलाब जल
पैक बनाने की विधि
-एक साफ कटोरी में सबसे पहले बेसन और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।लगाने का तरीका
-इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह लगाएं।-15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें।
-जब पैक हल्का सूखने लगे तो गीले हाथों से स्क्रब करते हुए निकालें।
-फिर सादे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
फायदे
-बेसन त्वचा को साफ और टैन फ्री बनाता है।-मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देती है और डीप क्लींजिंग करती है।
-नींबू और टमाटर में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो टैन हटाने में बेहद कारगर हैं।
-दही त्वचा को नमी देता है और उसे सॉफ्ट बनाता है।
-हल्दी एंटीसेप्टिक है जो त्वचा को हेल्दी रखती है।
-गुलाब जल स्किन को टोन करता है और ठंडक देता है।