scriptMonsoon Hacks: मानसून में लकड़ी के फर्नीचर को कैसे बचाएं फंगस से? ट्राई करें ये DIY हैक्स | Monsoon Hacks monsoon wooden furniture fungus protection diy hacks | Patrika News
लाइफस्टाइल

Monsoon Hacks: मानसून में लकड़ी के फर्नीचर को कैसे बचाएं फंगस से? ट्राई करें ये DIY हैक्स

Monsoon Hacks: अगर आपके लकड़ी के फर्नीचर पर फंगस और सीलन आ जाती है, तो मानसून में थोड़ी-सी सतर्कता और घरेलू हैक्स से इससे आसानी से बचा जा सकता है। यहां कुछ DIY हैक्स बताए गए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

भारतJul 20, 2025 / 04:23 pm

MEGHA ROY

DIY Hacks For Wooden Furniture फोटो सोर्स – Freepik

DIY Hacks For Wooden Furniture
फोटो सोर्स – Freepik

Monsoon Hacks: मानसून अपने साथ बारिश की ठंडक और हरियाली तो लाता है, लेकिन साथ ही नमी और फंगस जैसी समस्याएं भी खड़ी करता है। खासकर लकड़ी के फर्नीचर पर फंगस और सीलन का असर बहुत जल्दी दिखता है। अगर समय रहते इसका ध्यान न दिया जाए, तो यह आपके महंगे व खूबसूरत वुडन फर्नीचर को खराब कर सकता है। लेकिन घबराएं नहीं, कुछ आसान और असरदार DIY हैक्स अपनाकर आप फर्नीचर को मानसून में सुरक्षित रख सकते हैं।

मानसून में लकड़ी के फर्नीचर की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये DIY टिप्स

नीम के पत्तों का कमाल

नीम की पत्तियों में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
नीम के पत्तों को सुखाकर फर्नीचर के दराजों और अलमारियों में रखें। इससे सीलन और फंगस नहीं पनपेगा।

बेकिंग सोडा का करें छिड़काव

बेकिंग सोडा नमी को सोखने में बेहद असरदार है।

कैसे करें:
लकड़ी के फर्नीचर के पास या दराजों में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा एक खुले कटोरे में रखें। यह हवा में मौजूद नमी को सोख लेगा।

कपूर और लौंग से दूर करें फंगस

कपूर और लौंग एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
एक छोटी पोटली में कपूर और लौंग डालकर अलमारियों या बंद जगहों में रखें। यह बदबू भी रोकेगा और फंगस को भी।

फर्नीचर को धूप दिखाएं

धूप फंगस की सबसे बड़ी दुश्मन है।हफ्ते में कम से कम एक बार फर्नीचर को धूप में रखने या कम से कम उस कमरे की खिड़कियां खोलने की कोशिश करें जहां फर्नीचर रखा है।

लकड़ी पर वार्निश या पॉलिश कराएं


मानसून शुरू होने से पहले ही अपने फर्नीचर पर वुड पॉलिश या वार्निश लगवा लें। इससे लकड़ी की सतह पर एक सुरक्षा परत बन जाती है, जो नमी को अंदर नहीं जाने देती।

एक्स्ट्रा टिप्स

हमेशा साफ और सूखे कपड़े से फर्नीचर की सफाई करें।
बंद कमरे में डिउमिडिफायर या नमक के कटोरे रखें।
वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें।

Hindi News / Lifestyle News / Monsoon Hacks: मानसून में लकड़ी के फर्नीचर को कैसे बचाएं फंगस से? ट्राई करें ये DIY हैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो