Propose Day: सिर्फ ‘आई लव यू’ नहीं, इस प्रपोजल स्टाइल से बनाएं अपने प्रपोज डे को यादगार
Propose Day: प्रपोज डे का असली मतलब अपने प्यार को खूबसूरत और यादगार तरीके से जाहिर करना है। इसलिए अपने पार्टनर की पसंद को ध्यान में रखकर प्लान बनाएं और इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाएं।
Propose Day: आज यानि 8 फरवरी को वेलेंटाइन डे का दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाता है। यह दिन प्यार का इजहार करने का सबसे खूबसूरत मौका होता है। अगर आप अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो क्यों न इसे थोड़ा खास बनाया जाए? सिर्फ ‘आई लव यू’ कह देना काफी नहीं, बल्कि इसे एक यादगार लम्हे में बदलना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपके प्रपोजल का तरीका ऐसा हो कि आपका पार्टनर इसे जिंदगी भर याद रखे। आइए जानते हैं, कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में जो आपके इस खास दिन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
Candle Light Dinner Surprise अगर आपका पार्टनर रोमांटिक डिनर को पसंद करता है तो एक खूबसूरत कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते है। इसके लिए आप किसी रेस्टोरेंट या घर पर ही आप हल्की म्यूजिक और टेबल पर खूबसूरत कैंडल्स जलाकर अच्छे तरीके से प्लान कर सकते हैं। जब आपका पार्टनर आ जाएं तो सही समय देखते ही आप अपने दिल की बात कह दें। आप चाहें तो एक छोटा नोट या रिंग बॉक्स डेसर्ट के साथ सर्व कर सकते हैं, जिससे प्रपोजल और खास बन जाएगा।
Tell your love story creatively हर रिश्ते की अपनी एक खास कहानी होती है। अगर आप अपने पार्टनर को इमोशनल और स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उनकी पसंद की किसी चीज में अपनी लव स्टोरी को शामिल कर सकते है। इसके लिए आप एक वीडियो बना सकते हैं, जिसमें आपकी मुलाकात से लेकर आज तक की यादें हों। अगर आपको लिखने का शौक है तो एक प्यारा सा लेटर या स्क्रैपबुक भी तैयार कर सकते है। वैलेंटाइन डे के दिन जब आपका पार्टनर इसे पढ़ेगा तो प्रपोजल और भी इमोशनल और यादगार बन जाएगा।
अगर आप अपने प्रपोजल को ग्रैंड बनाना चाहते हैं तो किसी रोमांटिक लोकेशन पर प्लान कर सकते हैं। कोई बीच, पहाड़, बोट राइड या खूबसूरत गार्डन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। खासतौर पर, अगर आपका पार्टनर ट्रैवलिंग का शौक रखता है तो यह आइडिया जरूर पसंद आएगा। सही समय का इंतजार करते ही सूरज ढलने के खूबसूरत नजारों के बीच अपने दिल की बात कहें। यह पल आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा।
क्यूट और फनी अंदाज में करें प्रपोज
अगर आपका पार्टनर हंसी-मजाक पसंद करता है तो प्रपोजल को फनी और क्यूट अंदाज में कर सकते हैं। इसके लिए आप एक मजेदार टी-शर्ट प्रिंट करवा सकते हैं, जिस पर लिखा हो- ”Will you marry me?” या फिर किसी अनोखे तरीके से प्रपोजल प्लान करें, जैसे कि पालतू जानवर के गले में प्रपोजल नोट टांगना या फनी स्क्रिप्ट वाला वीडियो बनाना। इससे माहौल मजेदार रहेगा और आपका पार्टनर इसे हमेशा याद रखेगा।
Hindi News / Lifestyle News / Propose Day: सिर्फ ‘आई लव यू’ नहीं, इस प्रपोजल स्टाइल से बनाएं अपने प्रपोज डे को यादगार