scriptSpace suit: बुलेटप्रूफ से भी मजबूत, वजन 100 kg, एस्ट्रोनॉट की ड्रेस की खासियत है हैरान करने वाली | Space suit AKA Astronauts Dress Interesting Facts Space suit cost Astronaut suit Space suit price and weight | Patrika News
लाइफस्टाइल

Space suit: बुलेटप्रूफ से भी मजबूत, वजन 100 kg, एस्ट्रोनॉट की ड्रेस की खासियत है हैरान करने वाली

Space suit: सुनीता विलियम्स, कल्पना चावला कोई भी अंतरिक्ष यात्री सफेद और ऑरेंज कलर की स्पेस सूट क्यों पहनते हैं, स्पेस सूट का वजन कितना होता है और बनाने में कितना पैसा खर्च होता है, जानिए।

भारतMar 19, 2025 / 05:43 pm

Ravi Gupta

space suit cost and weight Astronaut suit facts

Astronaut suit: स्पेस सूट की खास बातें जानिए (प्रतीकात्मक फोटो)

Space suit AKA Astronauts Dress: अक्सर हम अंतरिक्ष यात्री को मिशन के दौरान सफेद और नारंगी कलर की ड्रेस (Astronaut suit) में देखते हैं। सुनीता विलियम्स (Sunita Williams), राकेश शर्मा, कल्पना चावला (Kalpana Chawla) जैसे अंतरिक्ष यात्रियों को भी हमने इन ड्रेस में देखा है। ये स्पेस सूट बेहद खास होते हैं। इनकी कीमत करोड़ों में होती है और वजन भी 100 किलोग्राम (Space suit weight)…। चलिए हम इस खास स्पेस सूट की कीमत (Space suit cost), फीचर्स और स्पेस सूट बनता है कैसे है… इस तरह की बातें जानेंगे।

स्पेस सूट के बारे में इन खास बातों को जानेंगे (Space suit AKA Astronauts Suit Interesting Facts)

  • स्पेस सूट की कीमत (Space suit cost)
  • स्पेस सूट का वजन (Space suit weight)
  • स्पेस सूट की खासियत
  • स्पेस सूट के रंग का क्या मतलब है?

स्पेस सूट की कीमत (Space suit cost)

स्पेस सूट की कीमत के बारे में जान लेते हैं। स्पेस सूट की कीमत अलग-अलग अंतरिक्ष संस्थाओं पर निर्भर करता है। लेकिन सबसे महंगा स्पेस सूट नासा का बताया जाता है जो कि करीब 100 करोड़ रुपए में बनता है। खास प्रकार के फैब्रिक, टेक्नोलॉजी और बनाने की प्रक्रिया के कारण ये महंगे होते हैं। इसके अलावा ये एक-एक करके बनते हैं इसलिए भी बनाने में लागत अधिक आती है।
स्पेससूट की अनुमानित कीमत

space suit price in rupees
स्पेस सूट की कीमत देखिए
  • नासा के EMU स्पेससूट की लागत: लगभग $12 मिलियन (₹100 करोड़)
  • स्पेसएक्स के आधुनिक स्पेससूट लागत: लगभग $1-2 मिलियन ( ₹8-16 करोड़)
ये भी पढ़िए- Sunita Williams या कोई भी, अंतरिक्ष में नहीं कर सकता ये 10 आसान काम

स्पेस सूट का वजन (Space suit weight)

स्पेस सूट का वजन भी अलग-अलग होता है। धरती पर ये सूट करीब 100 किलोग्राम तक के होते हैं। सोचिए, इनको पहनकर अंतरिक्ष यात्री चलते कैसे हैं? जान लें कि अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले और बाद में दोनों अलग सूट होते हैं। लॉन्चिंग के दौरान एस्ट्रोनॉट नारंगी सूट पहने हुए रहते हैं और अंतरिक्ष में प्रवेश करने के बाद सफेद रंग का ड्रेस पहनते हैं। ये सफेद ड्रेस 100 किलोग्राम की होती है लेकिन शून्य गुरुत्वाकर्षण (Zero Gravity) की वजह से 0 किलोग्राम महसूस होता है।
स्पेस सूट के अनुमानित वजन

space suit weight
स्पेस सूट कितना भारी होता है, जानिए
  • नासा का EMU स्पेससूट- 127 किलोग्राम (280 पाउंड)
  • स्पेसएक्स का स्पेससूट- 9-12 किलोग्राम (20-27 पाउंड)
  • रूसी Orlan स्पेससूट- 112 किलोग्राम (250 पाउंड)
  • अपोलो मिशन का स्पेससूट- 82 किलोग्राम (180 पाउंड)

स्पेस सूट की परतें और उनकी खासियत

नासा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, स्पेस सूट को इस हिसाब से तैयार किया जाता है कि आप अंतरिक्ष के तापमान को सह सकें, रेडिएशन से बच सकें, ऑक्सीजन की कमी ना हो, शरीर उस ड्रेस के अंदर मूव कर सके, कई उपकरण होते हैं संचार के लिए आदि।
स्पेस सूट की परतेंस्पेस सूट की फैब्रिकफैब्रिक का काम
इनर लेयरनायलॉन, गोर-टेक्सकंफर्टेबल और सांस लेने योग्य
प्रेशर लेयरनेओप्रिन, नायलॉनएस्ट्रोनॉट की बॉडी पर दबाव बनाए रखना
इंसुलेशन लेयरमायलर, नोमेक्सठंड और गर्मी से बचाव
माइक्रोमीटीऑराइट शील्डकेव्लर, नोमेक्सछोटे उल्कापिंडों और डस्ट पार्टिकल्स से सेफ्टी
आउटर लेयरकेव्लर, पॉलिमाइडरेडिएशन और अन्य किरणों से सेफ्टी
स्पेस सूट की फैब्रिक को लेकर मूल जानकारी
स्पेस सूट को इस तरह से तैयार किया जाता है कि अंतरिक्ष यात्री को किसी तरह से नुकसान ना पहुंचे। हर सुरक्षा मानक को ध्यान में रखा जाता है। इसलिए इन पर पैसे भी बहुत अधिक खर्च होते हैं। हालांकि, अब सस्ते दाम पर तैयार करने की भी कोशिश हो रही है।

Hindi News / Lifestyle News / Space suit: बुलेटप्रूफ से भी मजबूत, वजन 100 kg, एस्ट्रोनॉट की ड्रेस की खासियत है हैरान करने वाली

ट्रेंडिंग वीडियो