scriptRight Way to Drink Fenugreek Water : उम्र के हिसाब से करें मेथी पानी का सेवन, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए पूरी बात | The Right Way to Drink Fenugreek Water an empty stomach by Age Insights from Ayurveda Experts | Patrika News
लाइफस्टाइल

Right Way to Drink Fenugreek Water : उम्र के हिसाब से करें मेथी पानी का सेवन, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए पूरी बात

Right Way to Drink Fenugreek Water: मेथी दाना रसोई का खजाना है, जो कई बीमारियों का रामबाण है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. रोबिन शर्मा के अनुसार, अगर आपकी उम्र 35 पार है तो सुबह खाली पेट मेथी पानी पीना सेहत में चमत्कारी बदलाव ला सकता है।

भारतJul 22, 2025 / 06:20 pm

Manoj Kumar

Right Way to Drink Fenugreek Water

Right Way to Drink Fenugreek Water : उम्र के हिसाब से करें मेथी पानी का सेवन, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए पूरी बात (फोटो सोर्स : Freepik)

Right Way to Drink Fenugreek Water : क्या आप जानते हैं कि हमारी रसोई में ही एक ऐसा खजाना छिपा है जो कई बीमारियों का रामबाण इलाज हो सकता है? जी हां , हम बात कर रहे हैं मेथी दाने की। सदियों से आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल औषधी के रूप में किया जाता रहा है और आजकल इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। अगर आप इसे सही तरीके से, खासकर सुबह खाली पेट, लेना शुरू कर दें, तो यकीन मानिए, आपकी सेहत में कमाल के बदलाव आ सकते हैं। आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट डॉ रोबिन शर्मा ने बताता अगर आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो गई है तो आज से ही अपनी लाइफ स्टाइल में मेथी दाने के पानी को शामिल करें।

Right Way to Drink Fenugreek Water : कैसे बनाएं ये जादुई’ पानी?

इसे बनाना बेहद आसान है रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाना भिगो दें। सुबह उठकर इस पानी को छान लें और खाली पेट धीरे-धीरे पिएं। अगर आप चाहें तो भीगे हुए (Fenugreek Water) दानों को चबाकर भी खा सकते हैं। ये छोटे से दाने अपने अंदर गुणों का भंडार समेटे हुए हैं.

मेथी पानी पीने के बड़े फायदे (Benefits of Drinking Fenugreek Water

शुगर के मरीजों के लिए संजीवनी: अगर आपको डायबिटीज है तो मेथी पानी (Fenugreek Water) आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें गैलेक्टोमैनन नामक फाइबर होता है जो खून में शुगर के स्तर को काबू में रखता है और इंसुलिन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। इससे शुगर अचानक से बढ़ती नहीं है। हाल ही में हुए कई शोधों ने भी मेथी के इस गुण की पुष्टि की है।
वजन घटाने में : जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए मेथी पानी (Fenugreek Water) एक बेहतरीन साथी है। यह आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और सबसे खास बात यह आपकी भूख को कंट्रोल करता है। जब भूख कम लगती है तो आप बेवजह ज्यादा नहीं खाते जिससे कैलोरी का सेवन घटता है और वजन कम होने लगता है।
पाचन तंत्र : गैस, एसिडिटी, बदहजमी या कब्ज… अगर ये सारी परेशानियां आपको घेरे रहती हैं तो मेथी पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसमें घुलनशील फाइबर होता है जो आपके पाचन को दुरुस्त रखता है आंतों को साफ करता है और पेट संबंधी सभी दिक्कतों से राहत दिलाता है।
दिल की धड़कनों का रखवाला: मेथी दाने एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करते हैं। यह हाई ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों और हार्ट अटैक का खतरा काफी कम हो जाता है। अपने दिल का ख्याल रखने के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है?
जोड़ों के दर्द का प्राकृतिक इलाज: गठिया (Arthritis) या जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए मेथी पानी (Fenugreek Water) एक प्राकृतिक दर्द निवारक का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में भी सहायक होते हैं। दर्द से राहत के लिए अक्सर लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं पर मेथी पानी एक प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प हो सकता है।

कुछ और बातें जो आपको जाननी चाहिए:

बालों और त्वचा के लिए भी कमाल: मेथी दाना सिर्फ अंदरूनी ही नहीं बल्कि बाहरी सुंदरता के लिए भी फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और झड़ने से रोकता है। साथ ही यह त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करता है।
नई माताओं के लिए सहायक: मेथी को पारंपरिक रूप से दूध बढ़ाने वाला (लैक्टोजेनिक) माना जाता है। नई माताओं के लिए यह स्तनपान में सहायक हो सकता है।

पीरियड्स के दर्द में राहत: कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान तेज दर्द होता है। मेथी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इस दर्द को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।
मेथी पानी (Fenugreek Water) पीना एक आसान और प्रभावी घरेलू उपाय है जो आपकी सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। खासकर डायबिटीज के मरीज, वजन कम करने वाले लोग, पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति, दिल के मरीज और जोड़ों के दर्द से परेशान लोग इसे अपने रोज के रूटीन में जरूर शामिल करें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Right Way to Drink Fenugreek Water : उम्र के हिसाब से करें मेथी पानी का सेवन, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए पूरी बात

ट्रेंडिंग वीडियो