कायरोप्रैक्टर रजनीश कांत ने कुमार सानू का इलाज किया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कायरोप्रैक्टर रजनीश कांत ने कुमार सानू का इलाज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वो कुमार सानू की नाक की हड्डी को चटका रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो पुराना है।कुमार सानू ने साइनस इलाज के अनुभव को किया है शेयर
कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘सिंगर का साइनस का इलाज किया जा रहा है’, साथ ही वीडियो में खुद कुमार सानू कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के अनुभव को शेयर किए हैं। कुमार सानू ने कहा भी कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ये थेरेपी इतनी असरदार है और उन्हें एकदम तरोताजा महसूस हो रहा है।क्या है कायरोप्रैक्टिक थेरेपी?
कायरोप्रैक्टिक थेरेपी एक प्रकार की वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से रीढ़ की हड्डी, मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाता है। ये सब कायरोप्रैक्टर करता है। कायरोप्रैक्टर अपने अनुभव से इस तरह की समस्याओं का इलाज करता है।कायरोप्रैक्टर क्या करता है?
जॉइंट एडजस्टमेंटसॉफ्ट टिशू थेरेपी