scriptYoga for energy 2025: आज से ही शुरू करें ये 5 योगासन, पूरा साल 2025 रहेगा तरोताजा | Yoga for energy 2025 Start these 5 yoga asanas from today itself the whole year 2025 will remain fresh Weight loss yoga poses | Patrika News
लाइफस्टाइल

Yoga for energy 2025: आज से ही शुरू करें ये 5 योगासन, पूरा साल 2025 रहेगा तरोताजा

Yoga for energy 2025: नया साल आते ही सभी चाहते हैं कि पूरा साल ऊर्जा, उत्साह और स्वस्थ शरीर के साथ बीते। कई लोग रेजोल्यूशन भी लेते हैं, जैसे कि सुबह उठकर योग करने का। तो अगर आप भी हेल्दी लाइफ चाहते हैं, तो ये 5 आसन अपने डेली रूटीन में शामिल करें।

जयपुरJan 09, 2025 / 03:12 pm

MEGHA ROY

Yoga for energy 2025

Yoga for energy 2025

Yoga for energy 2025: 2025 नए साल को हर किसी ने अपने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया होगा और साथ ही लोग जिंदगी को बदलने के लिए कुछ रेजोल्यूशन भी लेते हैं। अपनी लाइफ में कुछ अच्छा परिवर्तन लाने के लिए योगासन बेहद जरूरी है। कुछ ने तो यह भी सोचा होगा। योगासन न केवल शरीर को लचीला बनाता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। अगर आप भी 2025 को तरोताजा और ऊर्जा से भरा बनाना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू करें ये योगासन जो आपके शरीर को ताजगी देंगे और मानसिक स्थिति को भी सशक्त बनाएंगे।

ताड़ासन

सीधे खड़े होकर दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पैरों के पंजों पर संतुलन बनाएं। यह आसन शरीर की मुद्रा सुधारता है, रीढ़ को मजबूत बनाता है और शरीर को फ्लेक्सिबल बनाता है।

भुजंगासन

पेट के बल लेटकर अपने हाथों को कंधों के पास रखें और धीरे-धीरे शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं। यह आसन पीठ की मसल्स को मजबूत करता है, रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाता है और तनाव को कम करता है।
इसे भी पढ़ें- Yoga for glowing face: चेहरे पर चांद सा निखार लाता है ये 3 योगासन

वृक्षासन

एक पैर को दूसरे घुटने के पास रखकर संतुलन बनाएं और हाथों को ऊपर की ओर नमस्कार पोज में जोड़ें। यह बैलेंस और कॉन्सेंट्रेशन को बढ़ाता है। साथ ही यह आसन पैर की मसल्स को मजबूत करता है और शरीर को स्टेबिलिटी भी देता है।

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार आसन 12 अलग-अलग पोज से मिलकर बना है। इसे एक-एक करके किया जाता है। यह शरीर को गर्म करता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में मदद करता है। यहाँ तनाव को दूर करने का एक आसान उपाय है।

डेली योगासन करने के फायदे

रोजाना इन आसनों को करने से आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत बैलेंस्ड रहती है। यह शरीर को ताकत, फ्लेक्सिबिलिटी और स्टैमिना बढ़ाता है और साथ ही तनाव और चिंता को कम करता है, जिससे आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए प्रेरणा मिलती है। रोजाना योग करने से वजन घटाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।

Hindi News / Lifestyle News / Yoga for energy 2025: आज से ही शुरू करें ये 5 योगासन, पूरा साल 2025 रहेगा तरोताजा

ट्रेंडिंग वीडियो