यह भी पढ़ें
ईडी की बड़ी कार्रवाई: आईएएस अभिषेक प्रकाश पर भ्रष्टाचार का शिकंजा
घोटाले में कौन-कौन दोषी
- जांच रिपोर्ट में 18 अधिकारियों को आरोपित किया गया है, जिनमें:
- अभिषेक प्रकाश (तत्कालीन डीएम, लखनऊ)
- एक एडीएम
- एसडीएम
- चार तहसीलदार
- नायब तहसीलदार
- तीन कानूनगो
- दो लेखपाल शामिल हैं।
डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले का मामला

यह भी पढ़ें
गर्मियों में आग लगने की न हों घटनाएं, सीएम योगी के निर्देश पर अफसरों ने संभाली कमान
जांच में क्या सामने आया
- अगस्त 2024 में 83 पन्नों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई।
- रिपोर्ट में अभिषेक प्रकाश सहित 18 अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया।
- क्रय समिति के अध्यक्ष और तत्कालीन तहसीलदार सरोजनी नगर को मुख्य दोषी बताया गया।
- यह घोटाला सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया था।
अन्य घोटालों में भी संलिप्तता
इसके अलावा, सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना के लिए एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड से कमीशन लेने के आरोप में भी अभिषेक प्रकाश को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।सरकार की अगली कार्रवाई
- दोषी अधिकारियों के निलंबन के आदेश एक-दो दिनों में जारी किए जाएंगे।
- भूमाफिया पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- घोटाले की रकम दोषियों से वसूल की जाएगी।
- अन्य संभावित दोषियों की जांच भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें