अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि सिर्फ़
गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ या कानपुर ही नहीं सच में देखा जाए तो भाजपा राज में पूरे उप्र में भू-माफ़ियाओं के कई ‘कमिश्नरेट’ बन गये हैं। धर्मार्थ भूमि हो या तालाब अगर इन पर भाजपा संरक्षित, प्रायोजित और पोषित स्थायी भू-माफ़िया सक्रिय हैं तो अवैध खनन या जंगलों की कटाई में अस्थायी भू-माफ़िया दिनदहाड़े ग़ैरक़ानूनी काम कर रहे हैं। ‘भारतीय ज़मीन पार्टी’ के राज में ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ों का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष को लेकर साधा निशाना
एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने भाजपा के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कहा कि एक ‘प्रमुख’ एक ‘मुख्य’ को अगर संगी बनाकर शिक्षा के केंद्र में साथ ले जाएं तो ‘46 में 56’ कहनेवालों की अनूठी समझबूझ से विद्यार्थियों का और भी अधिक ज्ञानवर्धन होगा और साथ ही उनके दल का अध्यक्ष कौन बनेगा बहुत दिनों से लंबित इस विषय पर भी चर्चा करने का अवसर मिल जाएगा।