scriptAmrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस की धमाकेदार एंट्री: लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी दो नई ट्रेनें | Amrit Bharat Express Trains Reach Lucknow: A New Era of Comfortable & Fast Rail Travel Begins | Patrika News
लखनऊ

Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस की धमाकेदार एंट्री: लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी दो नई ट्रेनें

Amrit Bharat Express Lucknow Railway: भारतीय रेलवे के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों में से दो ट्रेनें रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंचेंगी। रेलवे प्रशासन और शहरवासियों में इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर खासा उत्साह है।

लखनऊJul 19, 2025 / 08:53 am

Ritesh Singh

Railway Update फोटो सोर्स : Social Media

Railway Update फोटो सोर्स : Social Media

Amrit Bharat Express Trains Reach Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से दो ट्रेनें रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ये ट्रेनें पूर्वी भारत के यात्रियों को तेज, सुलभ और आधुनिक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से चलाई गई हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मोतिहारी से जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का लोकार्पण किया, उनमें राजेन्द्र नगर – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा – गोमतीनगर, और मालदा टाउन – गोमती नगर (भागलपुर होते हुए) शामिल हैं। इनमें से दरभंगा और मालदा टाउन से चलने वाली दो ट्रेनें लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर रविवार सुबह पहुंचेंगी।

संबंधित खबरें

Amrit Bharat Express

कब और कौन सी ट्रेनें पहुंचेगी लखनऊ

  • पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार:
  • दरभंगा – गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस: यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह 4:05 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
  • बापूधाम मोतिहारी – गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन रविवार सुबह 8:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी।
  • इन दोनों ट्रेनों के स्वागत के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेलवे स्टेशन को सजाया जा रहा है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों तथा मीडिया की उपस्थिति में एक छोटा सा समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

क्या है ‘अमृत भारत ट्रेन’

‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ भारतीय रेलवे की नई सोच का परिचायक है। यह ट्रेनें न सिर्फ आधुनिक कोच और सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि इनका उद्देश्य साधारण यात्रियों को कम खर्च में प्रीमियम अनुभव देना है।
  • इन ट्रेनों में:
  • बेहतर इंटीरियर
  • अधिक सामान रखने की जगह
  • मोबाइल चार्जिंग सुविधा
  • एलईडी लाइटिंग
  • वॉशरूम में अत्याधुनिक फिटिंग्स
  • सीसीटीवी और फायर अलार्म जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं।
Amrit Bharat Express

लखनऊ क्यों है अहम

  • लखनऊ का गोमतीनगर स्टेशन इन ट्रेनों का महत्वपूर्ण पड़ाव बनेगा। अब पूर्वी भारत से आने वाले यात्रियों को:
  • बिहार, बंगाल और झारखंड से सीधे लखनऊ पहुंचने का नया विकल्प मिलेगा।
  • गोमतीनगर स्टेशन का यात्री भार भी बढ़ेगा, जिससे क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को बल मिलेगा।

किस रूट से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें

  • मालदा टाउन – गोमतीनगर ट्रेन भागलपुर के रास्ते चल रही है।
  • दरभंगा – गोमतीनगर ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
  • जबकि मोतिहारी – आनंद विहार ट्रेन लखनऊ से होकर ही गुजरती है।

गोमतीनगर स्टेशन को क्यों चुना गया

रेलवे द्वारा गोमतीनगर स्टेशन को मॉडर्न टर्मिनल हब में बदलने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। इन नई ट्रेनों के आने से स्टेशन की अहमियत और बढ़ेगी। आने वाले समय में गोमती नगर से और भी लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की उम्मीद की जा रही है।  गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को तेजी से एक मॉडर्न टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनता जा रहा है। इन ट्रेनों के आने से यहां का महत्व और बढ़ेगा।रेलवे द्वारा यहां की परिसर व्यवस्था, सुरक्षा, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, और यात्री सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाया गया है। अमृत भारत ट्रेनों के आगमन से स्टेशन को शहर के दूसरे प्रमुख रेलवे टर्मिनल के रूप में पहचान मिलेगी।
Amrit Bharat Express

स्वागत की तैयारी

  • रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों के स्वागत के लिए:
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • पुष्प वर्षा
  • बैनर-पोस्टर और पारंपरिक लोक संगीत
  • स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया है।
  • लखनऊ वासियों को इस नई सौगात पर गर्व है और यात्रियों में इस सेवा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

स्थानीय प्रतिक्रिया

  • लखनऊ के यात्री राजेश मिश्रा कहते हैं,”अब हमें दरभंगा या मालदा से आने के लिए कई ट्रेनें बदलनी नहीं पड़ेंगी। अमृत भारत ट्रेन सीधे लखनऊ तक लाएगी, समय और पैसा दोनों की बचत होगी।”
  • व्यापारी इमरान अली का कहना है,”इस ट्रेन से पूर्वी भारत के कस्बों और लखनऊ के बीच व्यापारिक जुड़ाव और बढ़ेगा। हमें इस नई सुविधा से बहुत फायदा होगा।”

Hindi News / Lucknow / Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस की धमाकेदार एंट्री: लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी दो नई ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो