scriptआयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, यूपी के लखनऊ-मुरादाबाद समेत कई जिलों में टीमें कर रही छानबीन | Big action by Income Tax Department, teams are investigating in many districts of UP including Lucknow-Moradabad | Patrika News
लखनऊ

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, यूपी के लखनऊ-मुरादाबाद समेत कई जिलों में टीमें कर रही छानबीन

आयकर रिटर्न में गड़बड़ी करने वालों पर आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। लगभग तीन दर्जन टीमों ने लखनऊ, हरदोई, मुरादाबाद और अन्य जिलों में केमिकल और मार्बल व्यापारियों के घरों और गोदामों का सर्वे करना शुरू कर दिया है।

लखनऊDec 12, 2024 / 03:33 pm

Aman Pandey

lucknow news
उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ, हरदोई, मुरादाबाद समेत कई जिलों में केमिकल और मार्बल व्यापारियों के घरों और गोदामों पर सर्वे किया जा रहा है। इन व्यापारियों पर आरोप है कि वे अपने आयकर रिटर्न में गड़बड़ी कर रहे थे। विभाग ने पिछले कुछ महीनों से इन व्यापारियों की निगरानी की थी। लखनऊ में एके जैन और डीके जैन मार्बल्स के यहां विभाग की टीम सर्वे कर रही है।

कई महीने से निगरानी कर रहा था विभाग

ऐशबाग के केमिकल व्यापारी विशाल स्वरूप हरदोई जिले के संडीला में दो फैक्ट्रियां, इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड और स्वरूप केमिकल, चला रहे हैं। ये फैक्ट्रियां 2021 में स्थापित हुईं और अच्छा टर्नओवर कर रही हैं, लेकिन इसके अनुसार आयकर नहीं दिया जा रहा है। विभाग कई महीनों से इनकी गतिविधियों की निगरानी कर रहा था।

रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ी करने का आरोप

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, स्वरूप के ऐशबाग आवास, इंदिरा नगर में रह रहे फैक्ट्री के निदेशक व संडीला आदि स्थानों पर टीमें सर्वे कर रही हैं। इसी तरह, इंदिरा नगर स्थित एचएएल के सामने एके जैन और डीके जैन मार्बल्स के यहां भी विभाग की टीमें जांच कर रही हैं। इन व्यापारियों पर भी आयकर रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ी करने का आरोप है।

Hindi News / Lucknow / आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, यूपी के लखनऊ-मुरादाबाद समेत कई जिलों में टीमें कर रही छानबीन

ट्रेंडिंग वीडियो