तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में
उत्तराखंड में परफारमेंस के आधार पर तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में बताई जा रही है। इससे मंत्रियों के दिलों की धड़कनें तेज हैं। साथ ही राज्य में चार पांच विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा भी चल रही है। बताया जा रहा है कि संभावित दावेदार मंत्री बनने के लिए दिल्ली से दून तक की परिक्रमा में जुटे हुए हैं। राज्य में नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़ और हरिद्वार से एक-एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के पूरे आसार हैं। ये भी पढ़ें-
Closure of Financial Year:31 मार्च को रात 12 बजे तक स्वीकृत होंगी ई-पेमेंट की फाइलें, टाइम टेबल जारी केंद्रीय नेताओं से करेंगे विमर्श
सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि सीएम धामी दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नेताओं के साथ आज विचार विमर्श करेंगे। उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही नए मंत्रियों के नामों का ऐलान हो सकता है। इसे अंतिम दौर का विचार विमर्श भी माना जा रहा है। ऐसे में नवरात्र तक राज्य में कैबिनेट विस्तार की काफी संभावना है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहले से ही दिल्ली में हैं।