सीएम योगी ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सीएम योगी ने लिखा कि त्याग, बलिदान और शौर्य की अमर गाथाओं से गुंजायमान पावन भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी राजस्थान वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान
सीएम योगी ने आगे लिखा कि अपनी समृद्ध लोक कला व संस्कृति से परिपूर्ण राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर रहे, यही कामना है।
पहले इस नाम से जाना जाता था राजस्थान
राजस्थान का शाब्दिक अर्थ है ‘राजाओं का स्थान’, क्योंकि स्वतंत्रता से पूर्व यहां अनेक राजा और सम्राट शासन करते थे। पहले इसे ‘राजपूताना’ के नाम से जाना जाता था। कुल 19 रियासतों के संगठित होने से राजस्थान का निर्माण हुआ। क्यों 30 मार्च को ही मनाया जाता है राजस्थान स्थापना दिवस ?
30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों के विलय से ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ का गठन हुआ। इसी दिन को राजस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।