scriptCold Wave Alert:आज और कल चलेगी भीषण शीतलहर, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग | Cold Wave Alert: Severe cold wave alert will run today and tomorrow, people will shiver due to cold | Patrika News
लखनऊ

Cold Wave Alert:आज और कल चलेगी भीषण शीतलहर, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग

Cold Wave Alert:पहाड़ों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ गया है। आईएमडी ने आज और कल राज्य में भीषण शीतलहर चलने और पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को इन दो दिनों में भारी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊDec 11, 2024 / 07:39 am

Naveen Bhatt

Cold wave alert has been issued today and tomorrow

राज्य में आज और कल शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है

Cold Wave Alert:पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। आईएमडी ने बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में शीतलहर चलने और पहाड़ों में भारी मात्रा में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को जमकर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई थी। इससे पूरे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। मौसम विभाग ने आज और कल शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को केदारनाथ, बदरीनाथ, औली, हर्षिल, चकराता, केदारकांठा, हरकीदून, मसूरी, धनोल्टी, मुनस्यारी, जागेश्वर धाम, नैनीताल अल्मोड़ा,चंपावत और बागेश्वर में जमकर बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। भीषण ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए प्रदेश में शीतलहर का येलो अलर्ट कर दिया है।

नलों में जमने लगा पानी

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद ठंड चरम पर पहुंच गई है। अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ आदि पर्वतीय इलाकों में नलों में पानी जमने से पेयजल संकट पैदा हो गया है। लोग आग जलाकर या गर्म पानी डालकर नलों को गर्म करने और पाइप में जमी बर्फ पिघलाने की कोशिशें कर रहे हैं। जागेश्वर धाम में न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है। उधर, मुनस्यारी सहित अन्य क्षेत्रों में भी पारा काफी नीचे चल रहा है।

Hindi News / Lucknow / Cold Wave Alert:आज और कल चलेगी भीषण शीतलहर, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो