script Court Decision: मासूम भतीजी से रेप के दोषी चाचा को 20 साल की सजा | Court Decision: Uncle convicted of raping innocent niece sentenced to 20 years in prison | Patrika News
लखनऊ

 Court Decision: मासूम भतीजी से रेप के दोषी चाचा को 20 साल की सजा

Court Decision:मासूम भतीजी से रेप के दोषी रिश्ते के चाचा को कोर्ट ने 20 साल कठोर करावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपनी भतीजी से जंगल में रेप किया था।

लखनऊMar 30, 2025 / 06:44 pm

Naveen Bhatt

The court has sentenced the uncle guilty of raping his minor niece to 20 years of imprisonment

रेप के दोषी को कोर्ट ने 20 साल कठोर करावास की सजा सुनाई है

Court Decision:भतीजी से रेप के दोषी चाचा को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। ये मामला उत्तराखंड के देहरादून का है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा के मुताबिक 17 जुलाई 2020 को एक व्यक्ति ने कैंट थाने में अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। आरोप था कि 17 जुलाई की सुबह उसका रिश्ते का भाई बेटी को जबरन अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और 19 जनवरी 2021 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट में किशोरी ने बताया कि चाचा पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। चाचा 17 जुलाई को उसे जबरन साइकिल पर बैठाकर जंगल में ले गया था। दुष्कर्म के बाद चाचा वहां से फरार हो गया। जाते-जाते उसने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। किशोरी जंगल से किसी तरह घर पहुंची और आपबीती मां को बताई। किशोरी घटना के वक्त चौथी कक्षा में पढ़ती थी। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना सागर की कोर्ट ने इस मामले में तमाम गवाहों और सुबूतों को ध्यान रखते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर दोषी को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

रेप का आरोपी पीड़िता को धमका रहा

देहरादून के क्षेत्र में रेप के बाद जमानत पर छूटे एक व्यक्ति पर पीड़ित को धमकाने का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने कुछ समाजसेवियों संग प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस के ही लड़के ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेजा, लेकिन वो जमानत पर छूट गया और अब पीड़िता के घर के आसपास घूम रहा है। उसे परेशान कर रहा है। वहीं, एक जनप्रतिनिधि के परिजनों पर आरोप लगाया गया कि वे इस मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

Hindi News / Lucknow /  Court Decision: मासूम भतीजी से रेप के दोषी चाचा को 20 साल की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो