scriptCrime News:मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मारा डाला, वजह कर देगी हैरान | Crime News: Mother killed her innocent daughter by drowning her in a water tank, the reason will shock you | Patrika News
लखनऊ

Crime News:मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मारा डाला, वजह कर देगी हैरान

Crime News:कलयुगी मां ने अपनी सात माह की मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। उसकी बेटी बीमार थी। इससे मां भी मानसिक रूप से अवसाद में थी। अवसादग्रस्त मां ने बेटी की ही जीवनलीला समाप्त कर डाली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लखनऊMar 25, 2025 / 06:44 pm

Naveen Bhatt

Mother killed her innocent daughter by drowning her in a water tank

प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:एक मां ने अपनी बीमार मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर सजा-ए-मौत दे डाली। ये सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मावाला गांव में घटी है। बताया जा रहा है कि सादिया नाम की एक महिला की सात माह की बेटी लंबे समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने मासूम बच्ची का कई बार अस्पताल में उपचार भी किया, लेकिन उसकी सेहत ठीक नहीं हो रही थी। उसकी बेटी की तबीयत दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही थी। बेटी की हालत देख सादिया परेशान रहने लगी थी। इसके चलते वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त हो गई थी। सोमवार को सादिया ने अपनी मासूम बेटी को छत पर पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया।

मानसिक स्थिति का किया जाएगा आकलन

मासूम बच्ची के गायब होने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था। परिजनों ने उसे तमाम जगह तलाशा।आखिर में जब वह छत में पानी की टंकी में पहुंचे तो भीतर बच्ची का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि अवसाद में आने से सादिया ने अपनी बेटी को मार डाला। आरोपी महिला का साढ़े तीन साल का बेटा भी घटना के दौरान घर पर ही था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला के स्वास्थ्य का आकलन किया जा रहा है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Lucknow / Crime News:मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मारा डाला, वजह कर देगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो