गिरफ्तारी को एसआईटी गठित
नकाबपोश बदमाश द्वारा रेप की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सोमवार को युवती कोतवाली पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक रानीखेत में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी को एसआईटी गठित की गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये भी पढ़ें-
Border Dispute:नेपाल में भारतीय पोकलैंड ऑपरेटर को बनाया बंधक, रिश्ते बिगाड़ने की साजिश फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
रेप की घटना से खलबली का माहौल है। रेप करने वाले नकाबपोश की पहचान पीड़िता भी नहीं कर पाई है। मामला सामने आने के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कोतवाल अशोक धनकड़ के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल कराया हैं, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसओजी और पुलिस आरोपी की शिनाखत में जुटी हुई हैं।