scriptकरणी सेना के बवाल पर बौखलाई Dimple Yadav, कहा- सड़क पर बम फट रहे हैं, महिलाएं…  | Dimple Yadav slams karni sena ruckus at ramji lal suman house highlights bomb blast and women safety concern | Patrika News
लखनऊ

करणी सेना के बवाल पर बौखलाई Dimple Yadav, कहा- सड़क पर बम फट रहे हैं, महिलाएं… 

रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले के बाद राजनीति गर्मा गई है। डिंपल यादव ने यूपी की खराब कानून व्यवस्था और स्थिति पर सवाल उठाए, साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

लखनऊMar 26, 2025 / 04:39 pm

Krishna Rai

Samajwadi Party MP Dimple Yadav reacts on Tirupati Prasadam controversy
महाराणा सांगा को लेकर हुए विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा पर एक विवादित बयान दिया जिसके बाद सियासत गरमा गया है। इस बयान पर विभिन्न नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी, और करणी सेना ने भी रामजी लाल सुमन और समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के आवास पर भी हमला कर दिया। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ तीखा हमला करने लगी है।

डिंपल यादव ने कही ये बात

 मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ताजा बयान देते हुए इस मामले में प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ और पथराव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं।

सरकार को दोषी ठहराते हुए लगाए ये आरोप

इसके आगे डिंपल ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करे। डिंपल यादव ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और पूछा कि सरकार युवाओं को क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि यह कहीं न कहीं सरकार की ओर से ही करवाया गया कृत्य है।

Hindi News / Lucknow / करणी सेना के बवाल पर बौखलाई Dimple Yadav, कहा- सड़क पर बम फट रहे हैं, महिलाएं… 

ट्रेंडिंग वीडियो