डिंपल यादव ने कही ये बात
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ताजा बयान देते हुए इस मामले में प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ और पथराव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं।
सरकार को दोषी ठहराते हुए लगाए ये आरोप
इसके आगे डिंपल ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करे। डिंपल यादव ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और पूछा कि सरकार युवाओं को क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि यह कहीं न कहीं सरकार की ओर से ही करवाया गया कृत्य है।