‘सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लें’
मायावती ने बहुजन समाज से आह्वान किया कि वह सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेने का संकल्प ले। उन्होंने अपनी चार बार की सरकार के काम को याद दिलाते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने सभी विरोधी पार्टियों को बार-बार परख कर देख लिया है और वे लोग मेरी सरकार द्वारा विशेषकर जनहित व जनकल्याण के मामले में किए ऐतिहासिक कार्यों तथा कानून व्यवस्था के मामलों में कानून द्वारा कानून का बेहतरीन राज से तुलना कर सकते हैं। यह भी पढ़ें