scriptIMD Alert:आज 11 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम हफ्तेभर रहेगा खराब   | IMD Alert: Alert of rain and thunderstorm in 11 districts today, weather will remain bad for a week | Patrika News
लखनऊ

IMD Alert:आज 11 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम हफ्तेभर रहेगा खराब  

IMD Alert:मौसम आज फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में आज आकाशीय बिजली कड़कने का भी खतरा रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊApr 16, 2025 / 02:50 pm

Naveen Bhatt

A yellow alert for rain and thunderstorm has been issued in 11 districts of Uttarakhand today

उत्तराखंड के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है

IMD Alert:मौसम आज फिर से तल्खी दिखा सकता है। आज सुबह से उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में धूप-छांव का खेल चल रहा है। बादलों की वजह से गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गर्जना के साथआकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से राज्य में मौसम सुहावना होने और प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज होने की संभावना है। साथ ही बारिश से फसलों को भी बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

18 अप्रैल से ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम आने वाले दिनों में और भी तल्खी दिखा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक कल भी उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली कड़कने के आसार हैं। राज्य में 18 से 20 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब हो सकता है। 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। इन तीन दिनों के दौरान विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने और 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य के तीन जिलों में 21 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Lucknow / IMD Alert:आज 11 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम हफ्तेभर रहेगा खराब  

ट्रेंडिंग वीडियो