scriptLok Bandhu Hospital: धुएं में लिपटी जिंदगी: लोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, ICU में भर्ती मरीज की मौत | Lok Bandhu Hospital:  Fire Breaks Out at Lokbandhu Hospital: Dozens Rescued, One Patient Dies Despite Brave Efforts by Medical Staff | Patrika News
लखनऊ

Lok Bandhu Hospital: धुएं में लिपटी जिंदगी: लोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, ICU में भर्ती मरीज की मौत

Lok bandhu Fire: लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग ने अस्पताल के दूसरे तल को अपनी चपेट में लिया, जहां आईसीयू में भर्ती मरीजों को निकालने में अस्पताल के स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहसिक प्रयास किए। एक मरीज की मौत हो गई, जबकि बाकी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।

लखनऊApr 15, 2025 / 09:19 am

Ritesh Singh

धुएं से घिरे ICU में फंसे मरीजों को मुंह पर कपड़ा बांध निकालते रहे नर्स और डॉक्टर, दमकल की 12 गाड़ियां और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन
play icon image

धुएं से घिरे ICU में फंसे मरीजों को मुंह पर कपड़ा बांध निकालते रहे नर्स और डॉक्टर, दमकल की 12 गाड़ियां और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन

Lok Bandhu Hospital Fire: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब अस्पताल के दूसरे तल पर अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से महिला मेडिसिन वार्ड और उससे सटे क्षेत्रों को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। लेकिन इस संकट की घड़ी में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल के कर्मचारियों ने अद्वितीय साहस और मानवता की मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ें

PCS 2024 में 947 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार के सर्वाधिक पद, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी की संख्या सीमित

महिला वार्ड के समीप से शुरू हुई आग

सोमवार रात लगभग 9 बजे आग की शुरुआत अस्पताल के दूसरे माले पर स्थित महिला मेडिसिन वार्ड के पास एक बंद कमरे से हुई। बंद कमरे से काले धुएं का उठना देखकर तीमारदारों में हड़कंप मच गया। पहले किसी को यह समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वार्ड तक फैलने लगी। चीख-पुकार के बीच अस्पताल का स्टाफ सक्रिय हुआ। मरीजों को बचाने के लिए डॉक्टर, नर्सें और सफाईकर्मी बिना किसी सुरक्षा के धुएं में कूद पड़े। उन्होंने न केवल मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया, बल्कि इलाज का जरूरी सामान और दवाइयां भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

UP Assistant Professor Exam 2025: 16-17 अप्रैल को होंगे दो पाली में इम्तिहान, 82 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

आईसीयू के मरीजों को निकालना रहा सबसे मुश्किल

सबसे ज्यादा चुनौती ICU में भर्ती मरीजों को निकालने में आई। आग के साथ-साथ धुआं ICU तक पहुंच गया, जिससे वहां ऑक्सीजन की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मुंह पर कपड़ा बांधकर ICU के भीतर पहुंचे और एक-एक मरीज को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से बाहर निकाला। इस अफरा-तफरी के बीच ICU में भर्ती 61 वर्षीय राजकुमार प्रजापति की मौत की खबर सामने आई है। वे ICU के बेड नंबर 314 पर भर्ती थे। बताया जा रहा है कि आग के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई थी, जिससे उनकी मौत हुई। हालांकि प्रशासन इस मौत की पुष्टि नहीं कर रहा। रामकुमार प्रजापति के परिजनों पत्नी लक्ष्मी, बेटे दीपेंद्र और दामाद सूरज ने मीडिया को बताया कि वह 13 अप्रैल को भर्ती हुए थे और घटना के समय ICU में ही थे। वह हुसैनगंज के छितवापुर के निवासी थे।
Lok Bandhu Hospital

प्रशासन और दमकल विभाग का संयुक्त प्रयास

आग की सूचना मिलते ही लखनऊ के विभिन्न फायर स्टेशनों से लगभग 12 दमकल की गाड़ियां और दो हाइड्रोलिक वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया और रात लगभग 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। रेस्क्यू में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और फायर ब्रिगेड के अधिकारी-कर्मचारी लगातार जुटे रहे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ, मंडलायुक्त, DG हेल्थ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल की सीजफायर प्रणाली से आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन वह विफल रही, जिससे हालात और गंभीर हो गए।
यह भी पढ़ें

लोकबंधु अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, दमकल की मुस्तैदी से टली बड़ी दुर्घटना

रेस्क्यू के बाद मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उस समय अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर सिविल अस्पताल, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा, “सौभाग्यवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। प्रशासनिक अमला, पुलिस और अस्पताल स्टाफ की तत्परता के कारण सभी मरीज सुरक्षित हैं।”
यह भी पढ़ें

यूपी में बड़ा प्रशासनिक धमाका: 9 आईएएस अफसरों के तबादले, कई दिग्गजों की कुर्सी बदली

रातभर मची रही अफरा-तफरी, लेकिन मानवता ने जीता

Lok Bandhu Hospital
अस्पताल परिसर में रातभर चीख-पुकार, अफरा-तफरी और धुएं का माहौल रहा, लेकिन जिस तरह से डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने मरीजों की जान बचाई, वह काबिले-तारीफ है। कुछ नर्सें धुएं के बीच दौड़ती रहीं और मरीजों को रास्ता दिखाती रहीं। कई लोग दवाइयों और ज़रूरी फाइलों को सुरक्षित निकालने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें

 लोकबंधु अस्पताल हादसा: दमकल और पुलिस के जांबाजों ने रचा साहस का इतिहास, सभी मरीज सुरक्षित

एक जिंदगी बुझी, लेकिन सवाल बाकी हैं…

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग भले ही एक बड़ी जनहानि से टल गई हो, लेकिन 61 वर्षीय राजकुमार प्रजापति के परिजनों के लिए यह रात कभी न भूलने वाली बन गई। बताया जा रहा है कि राजकुमार ICU के बेड नम्बर 314 पर भर्ती थे और आग की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उन्हें 13 अप्रैल को भर्ती किया गया था। घटना के वक्त उनके बेटे दीपेंद्र प्रजापति और दामाद सूरज अस्पताल में मौजूद थे। वह हुसैनगंज के छितवापुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन और पुलिस विभाग ने इस मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन सिविल अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि राजकुमार की मृत्यु हो चुकी है।

Hindi News / Lucknow / Lok Bandhu Hospital: धुएं में लिपटी जिंदगी: लोकबंधु अस्पताल में आग से अफरा-तफरी, ICU में भर्ती मरीज की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो