राहत एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और हर मंजिल की गहनता से तलाशी ली जा रही है। प्रशासन की ओर से तत्काल मेडिकल सहायता और आपात सेवाएं भी मौके पर पहुंचाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंदर फंसे लोगों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन को तेज किया गया है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पर प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का संज्ञान:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।