scriptLucknow: राजधानी में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल | Miscreants riding a Scorpio opened fire, a young man was seriously injured in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

Lucknow: राजधानी में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

Lucknow Crime: लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में होटल विवाद के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर, पुलिस ने जांच शुरू की और चार टीमें तलाश में जुटीं।

लखनऊMay 25, 2025 / 09:37 pm

Nishant Kumar

UP

AI जेनेरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Lucknow Crime News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक के शरीर से तीन गोलियां निकाली हैं और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

बाराबंकी का रहने वाला है पीड़ित 

घायल युवक की पहचान बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार हमलावर भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों की पहचान की कोशिश तेज कर दी है।

बहस के बाद मारी गोली 

घटना की शुरुआत एक होटल में हुए विवाद से हुई, जहां युवक और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ते ही बदमाशों ने होटल के बाहर स्कॉर्पियो से उतरकर युवक पर गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

मुलायम सिंह यादव के बारे में ये क्या बोल गए संजय निषाद! सपा और कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान

 

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बनाई टीम 

हमलावरों की तलाश में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच और गाजीपुर थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की तफ्तीश कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। राजधानी में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Lucknow: राजधानी में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो