वार्षिक फीस भी वसूली जा रही
देहरादून में कुछ स्कूलों ने वार्षिक रिजल्ट जारी करने के साथ अभिभावकों को सालाना फीस का प्रारूप थमा दिया है। इनमें प्राइमरी से जूनियर कक्षाओं में जाने वाले छात्रों से 4000 तक पंजीकरण शुल्क भी वसूला जा रहा है। कई निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त वार्षिक फीस भी कई स्कूल ले रहे हैं और इसमें भी डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी की गई है।इससे अभिभावक परेशान हैं। ये भी पढ़ें-
Crime News:बारबर के खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन
निजी स्कूलों की मनमानी से हल्द्वानी में भी लोग आक्राशित हैं। शनिवार को चिन्हित राज्य आंदोलकारी संयुक्त समिति ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर सरकार से निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि अभी स्कूलों में प्रवेश का सत्र चल रहा है। शहर में निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि अभिभावकों पर एक ही दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग मद में फीस भी अभिभावकों से वसूली जा रही है।