scriptNew Academic Session:अभिभावकों की जेब होगी ढीली, निजी स्कूलों ने बढ़ाई 40% फीस | New Academic Session: Parents' pockets will be loose, private schools have increased fees by 40% | Patrika News
लखनऊ

New Academic Session:अभिभावकों की जेब होगी ढीली, निजी स्कूलों ने बढ़ाई 40% फीस

New Academic Session:निजी स्कूलों ने नए शिक्षा सत्र के लिए फीस में करीब 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर दी है। इस मनमानी का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ सकता है। नई कक्षा में प्रवेश के लिए नए सिरे से पंजीकरण शुल्क भी वसूला जा रहा।

लखनऊMar 23, 2025 / 11:36 am

Naveen Bhatt

Parents are worried due to increase in fees in private schools

प्रतीकात्मक फोटो

New Academic Session:नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही निजी स्कूल संचालकों ने मनमानी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के निजी स्कूलों में भी मनमानी चरम पर पहुंच गई है। देहरादून मेंहर नए शैक्षिक सत्र में फीस बढ़ोतरी का सिलसिला इस बार भी जारी है। कई स्कूलों ने सत्र शुरू होने से पहले प्राइमरी और जूनियर स्तर पर फीस में 500 से 1300 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। प्राइमरी से जूनियर सेक्शन में जाने वाले छात्रों की फीस में तो कुछ स्कूलों ने 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की। कई स्कूल इस बढ़ोतरी को एक अप्रैल से लागू करेंगे। कई स्कूल साल की शुरुआत में बिल्डिंग मेंटीनेंस तक की फीस वसूल रहे। खेल, कल्चर एक्टीविटी, एग्जाम फीस भी अलग से वसूली जा रही है। हल्द्वानी में भी निजी स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने कल धरना-प्रदर्शन भी किया। देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पीएल भारती के मुताबिक फीस को लेकर विभाग के पास निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई कानून नहीं है। लेकिन, फिर भी अगर किसी स्कूल के खिलाफ ज्यादा फीस बढ़ोतरी की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक इसकी सूचना जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग को दे सकते हैं।

वार्षिक फीस भी वसूली जा रही

देहरादून में कुछ स्कूलों ने वार्षिक रिजल्ट जारी करने के साथ अभिभावकों को सालाना फीस का प्रारूप थमा दिया है। इनमें प्राइमरी से जूनियर कक्षाओं में जाने वाले छात्रों से 4000 तक पंजीकरण शुल्क भी वसूला जा रहा है। कई निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त वार्षिक फीस भी कई स्कूल ले रहे हैं और इसमें भी डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी की गई है।इससे अभिभावक परेशान हैं।
ये भी पढ़ें-Crime News:बारबर के खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन

निजी स्कूलों की मनमानी से हल्द्वानी में भी लोग आक्राशित हैं। शनिवार को चिन्हित राज्य आंदोलकारी संयुक्त समिति ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर सरकार से निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि अभी स्कूलों में प्रवेश का सत्र चल रहा है। शहर में निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि अभिभावकों पर एक ही दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग मद में फीस भी अभिभावकों से वसूली जा रही है।

Hindi News / Lucknow / New Academic Session:अभिभावकों की जेब होगी ढीली, निजी स्कूलों ने बढ़ाई 40% फीस

ट्रेंडिंग वीडियो