scriptPower Cut: लखनऊ में बिजली कटौती: आज इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति | Power Outage in Lucknow: Key Areas to Face Electricity Disruption Today | Patrika News
लखनऊ

Power Cut: लखनऊ में बिजली कटौती: आज इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Power Cut:  आरडीएसएस योजना के तहत लखनऊ के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति में कटौती की जाएगी। राजाजीपुरम, गोमतीनगर, इंदिरानगर और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सुधार कार्यों के चलते कई स्थानों पर बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिकारियों ने निवासियों से सहयोग की अपील की है और आने वाली सुविधाओं के बारे में बताया है।  

लखनऊDec 09, 2024 / 09:03 am

Ritesh Singh

आरडीएसएस योजना के तहत बिजली सुधार कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में कटौती का ऐलान

आरडीएसएस योजना के तहत बिजली सुधार कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में कटौती का ऐलान

Power Cut:  लखनऊ में बिजली वितरण विभाग ने आज विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती का ऐलान किया है। आरडीएसएस योजना के तहत बिजली सुधार और उपकरण अपग्रेडेशन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कई क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कदम बिजली व्यवस्था को अधिक कुशल और विश्वसनीय बनाने के लिए उठाया गया है।
राजाजीपुरम और आसपास के इलाके
राजाजीपुरम ओल्ड उपकेन्द्र से पोषित इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। इनमें मल्टी स्टोरी, मिनी स्टेडियम, सपना कॉलोनी, सी ब्लॉक, एफ ब्लॉक और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान ट्रांसफार्मर की मरम्मत और उपकरण अपग्रेडेशन का कार्य होगा।
यह भी पढ़ें

 Lucknow Power Cut: लखनऊ बिजली आपूर्ति: आरडीएसएस योजना के तहत कई इलाकों में बिजली बाधित, जानें प्रमुख क्षेत्र और समय 

सरोसा भरोसा और दुबग्गा क्षेत्र
सरोसा भरोसा उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रमुख कार्य: 33 केवी आइसोलेटर का इंस्टॉलेशन और नए फीडर कूड़ा प्लांट के लिए तैयारियां।
प्रभावित क्षेत्र: सरोसा भरोसा और इसके आसपास के इलाकों के निवासियों को आज बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
गोमती नगर और ग्वारी गांव
गोमती नगर के ग्वारी कलवर्ट उपकेन्द्र से जुड़े विकास खंड और ग्वारी गांव में एक घंटे तक बिजली ठप रहेगी।

समय: सुबह 10 बजे से 11 बजे तक।
यह कटौती आवश्यक सुधार कार्यों के लिए की जा रही है।
यह भी पढ़ें

UP Shikshak Bharti: 27,000 शिक्षक पदों पर नई भर्ती: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने दिए संकेत


अन्य प्रभावित क्षेत्र
इंदौराबाग (साढ़ा मऊ उपकेन्द्र)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
इंदौराबाग के निवासी भी बिजली कटौती का सामना करेंगे।

महानगर (सुभाष पार्क, सेक्टर सी)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
सेक्टर सी और आसपास के क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित होंगे।
अहिबरनपुर (शिवलोक पोषक)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
प्रभावित इलाके: 20 फिटा रोड, ब्रहमनगर, इरा मस्जिद और आसपास।

डालीगंज (पुरनिया उपकेन्द्र)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
प्रभावित इलाके: अलकापुरी, के सेक्टर, वर्मा आटा चक्की।
यह भी पढ़ें

UP Rain Alert: लखनऊ मंडल समेत उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड का कहर, मौसम में बदलाव का अलर्ट


सेक्टर 14 (न्यू उपकेन्द्र)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
प्रभावित क्षेत्र: पानी की टंकी और एकता पार्क।

इंदिरा नगर (सेक्टर 25)
समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक।
इंदिरा नगर के सेक्टर 25 के निवासियों को भी कटौती का सामना करना पड़ेगा।

बिजली कटौती का कारण

अधिकारियों के अनुसार यह कटौती आरडीएसएस योजना के तहत जरूरी सुधार और अपग्रेडेशन कार्यों के लिए की जा रही है। इन कार्यों में:
पुराने ट्रांसफार्मर की मरम्मत।
नए उपकरणों की स्थापना।
बिजली फीडरों की क्षमता में सुधार शामिल है।
यह भी पढ़ें

Railway News: कोहरे का कहर: ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान, ठंड में बढ़ी मुसाफिरों की मुश्किलें 

प्रशासन का आश्वासन
अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी संतोष पाठक ने बताया कि यह कार्य लखनऊ की बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर और कुशल बनाने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और सहयोग की अपील की।
निवासियों की तैयारियां और सुझाव
बिजली कटौती के दौरान निवासियों को सलाह दी गई है:
अपने मोबाइल और लैपटॉप चार्ज रखें।
पानी भरकर रखें।
वैकल्पिक लाइट और पंखे की व्यवस्था करें।

Hindi News / Lucknow / Power Cut: लखनऊ में बिजली कटौती: आज इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो